भाजपा नेता की मां ने किया नेत्रदान
रुद्रपुर में वरिष्ठ भाजपा नेता भारत भूषण चुघ की माता उर्मिला रानी चुघ का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनके निधन पर कई संगठनों ने शोक व्यक्त किया। परिवार ने नेत्रदान का निर्णय लिया, जिससे दो...

रुद्रपुर। वरिष्ठ भाजपा नेता और समाजसेवी भारत भूषण चुघ की माता उर्मिला रानी चुघ(68) का दिल का दौरा पड़ने से आकस्मिक निधन हो गया। पूर्व जिला पंचायत सदस्य भी रह चुकी थीं और समाजसेवा में सक्रिय थीं। उनके निधन पर विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक संगठनों से जुड़े लोगों ने गहरा शोक व्यक्त किया। उनके परिजनों ने एक प्रेरणादायक निर्णय लेते हुए नेत्रदान कराया। मुरादाबाद से आई नेत्र चिकित्सा टीम ने भारत विकास परिषद की देखरेख में उनकी आंखों (कॉर्निया) को संरक्षित किया। उनकी आंखों से अब दो नेत्रहीनों को दुनिया देखने का अवसर मिलेगा। इस दौरान भारत भूषण चुघ, तरुण चुघ, मनीष चुघ समेत परिवार के अन्य सदस्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।