Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 23 May YRKKH Today Episode Krish Rules Poddar House Abhira get new ideay YRKKH 23 May: पौद्दार हाउस में फूफा-सा का नहीं, कृष का चलेगा राज, पूकी पर चिल्लाएगा अरमान, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीYeh Rishta Kya Kehlata Hai 23 May YRKKH Today Episode Krish Rules Poddar House Abhira get new ideay

YRKKH 23 May: पौद्दार हाउस में फूफा-सा का नहीं, कृष का चलेगा राज, पूकी पर चिल्लाएगा अरमान

YRKKH Today's Episode: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के 23 मई के एपिसोड में दिखाया जाता है कि पौद्दार हाउस में फूफा-सा का नहीं बल्कि कृष का राज चलता है। हर चीज उसी के हिसाब से होती है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 May 2025 12:15 PM
share Share
Follow Us on
YRKKH 23 May: पौद्दार हाउस में फूफा-सा का नहीं, कृष का चलेगा राज, पूकी पर चिल्लाएगा अरमान

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के आज के एपिसोड में बहुत सारे इमोशनल मोमेंट्स देखने को मिले। शुरुआत होती है अभिरा से जो विद्या और कावेरी का उदास चेहरा देख उनसे पूछती है कि उन्हें कृष या फूफा-सा में से किसने परेशान किया? विद्या बताती है कि उनका ये हाल कृष ने किया है। अभिरा भड़क जाती है और कृष से बात करने की कोशिश करती है। हालांकि, विद्या और कावेरी उसे ऐसा करने नहीं देती हैं।

पौद्दार हाउस का बदला नाम

इसके बाद पौद्दार हाउस का सीन दिखाया जाता है। अब पौद्दार हाउस का नाम बंसल हाउस हो गया है। चाची-सा, चाचा-सा, कियारा, काजल, कृष और फूफा-सा बंसल हाउस में साथ रहते हैं। बंसल हाउस पर कृष का राज चलता है। वहां हर चीज कृष से पूछकर ही होती है।

कृष उड़ाएगा कियारा का मजाक

इसका उदाहरण तब दिखता है तब कियारा अपनी दोस्त अंजलि की शादी में जाने के लिए कृष से परमिशन मांगती है। कृष, कियारा की बात सुनकर उसका मजाक उड़ा देता है। वह कहता है कि खुद की शादी तो संभाल नहीं पाई अब दूसरों की शादी में जाकर क्या करेगी। कियारा का मुंह बन जाता है। ऐसे में कृष उसे शादी में जाने की परमिशन और पैसे दोनों दे देता है।

मायरा की जिद

इधर अभिरा को विद्या और दादी-सा के साथ हुए फ्रॉड का पता चलता है। ऐसे में वह बैंक मैनेजर से भिड़ जाती है। वहीं उसकी बेटी मायरा कुछ अजनबियों के सामने अरमान और गीतांजलि को अपने "पेरेंट्स" कहकर इंट्रोड्यूस करती है। अरमान उसे समझाता है कि गीतांजलि उसकी मां नहीं है, लेकिन मायरा कहती है कि जो उसका ख्याल रखती है, वही उसकी मां है।

अरमान का गुस्सा

मायरा, अरमान से पूछती है कि उसकी असली मां कौन है। मायरा का ये सवाल अरमान को हिला देता है। वह टालने की कोशिश करता है, लेकिन मायरा जोर देकर कहती है कि उसे जानने का हक है। अरमान, अभिरा को इमैजिन करने लगता है। एक तरफ, अभिरा, अरमान से सवाल पूछने लगती है। दूसरी तरफ, मायरा जिद करने लगती है। ऐसे में अरमान अपने जज्बातों पर काबू में नहीं रख पाता और पूकी पर चिल्ला देता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।