madhya pradesh shivpuri 16 years old girl raped by uncle बेटा कहकर बुलाता था चाचा और बनाता था हवस का शिकार; MP में 16 साल की बच्ची ने दिया बच्चे को जन्म, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़madhya pradesh shivpuri 16 years old girl raped by uncle

बेटा कहकर बुलाता था चाचा और बनाता था हवस का शिकार; MP में 16 साल की बच्ची ने दिया बच्चे को जन्म

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना का खुलासा तब हुआ जब 16 साल की किशोरी को पेट दर्द की शिकायत के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, मंदसौरFri, 23 May 2025 12:12 PM
share Share
Follow Us on
बेटा कहकर बुलाता था चाचा और बनाता था हवस का शिकार; MP में 16 साल की बच्ची ने दिया बच्चे को जन्म

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना का खुलासा तब हुआ जब 16 साल की किशोरी को पेट दर्द की शिकायत के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उसने बच्चे को जन्म दिया।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि किशोरी के साथ दुष्कर्म उसके सगे 25 साल के चाचा ने किया था।आरोपी ने किशोरी को धमकाकर लंबे समय तक उसका शोषण किया, जिससे वह गर्भवती हो गई। डर के कारण पीड़िता ने यह बात किसी को नहीं बताई।

जिला अस्पताल में प्रसव के बाद पूरे मामले की सूचना संबंधित थाने को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोरी के बयान दर्ज किए। पीड़िता के बयानों में साफ हुआ कि नाबालिग के साथ उसी के चाचा ने कई बार दुष्कर्म किया, जिससे वह गर्भवती हो गई थी।

आरोपी कोलारस तहसील के एक गांव का रहने वाला है, जो अपने बड़े भाई के घर आता जाता रहता था। बाद में वह 6 महीने के लिए अपने भाई की घर ही रुका। इसी दौरान उसने डरा धमका कर 16 साल की भतीजी के साथ दुष्कर्म किया।

नाबालिग के गर्भवती होने का पता चला तो आरोपी वापस अपने गांव लौट गया। पुलिस ने फिलहाल आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट व आईपीसी की दुष्कर्म संबंधी धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश की जा रही है।

पीड़िता के माता-पिता ने भी बताया है कि आरोपी यह पहले भी ऐसी हरकत कर चुका है। पहले इस घटना के बारे में बच्ची ने बताया था, लेकिन किसी ने गौर नहीं किया। आरोपी लगातार पिड़ता को धमकी देकर यह घिनौनी हरकत करता था। किसी को शक ना हो इसलिए वह हमेशा नाम लिए बिना उसको बेटा कहकर पुकारता था। फिलहाल नाबालिक बच्ची इस घटना के बाद डरी और सहमी हुई है। उसकी काउंसलिंग कराई जा रही है।

रिपोर्ट- अमित गौर

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , CBSE Board Result, MP Board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|