संदिग्ध परिस्थितियों में घर में अचेत मिला युवक, हुई मौत
Kushinagar News - लक्ष्मीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। रामकोला थाना क्षेत्र के ग्राम चन्दनपुर के तामस टोला निवासी

लक्ष्मीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। रामकोला थाना क्षेत्र के ग्राम चन्दनपुर के तामस टोला निवासी एक व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में घर में अचेत अवस्था में मिला। उसकी मां आनन फानन में उसे रामकोला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गयी, जहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अरविंद प्रसाद पुत्र पप्पू प्रसाद की संदिग्ध परिस्थितियों में अचेत घर में पड़े थे | मां यशोदा ने टैंपो से रामकोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया रामकोला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ग्राम सभा चंदरपुर टोला तामस निवासी अरविंद प्रसाद पुत्र पप्पू प्रसाद दिल्ली में नौकरी करता है वहीं साथ में परिवार भी रहता है।
अरविंद प्रसाद के रिश्तेदारी में शादी पड़ी थी उसी शादी में शामिल होने के लिए वह एक सप्ताह पहले दिल्ली में ही परिवार छोड़ कर आया था। अरविंद प्रसाद दिन में कहीं से घूम टहल कर घर आया। घर पर केवल मां-बेटा ही थे। मां कहीं गई थी जब घर में आई तो देखी कि वह अचेत पड़ा है। आनन- फानन में उसे टेम्पो से रामकोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गयी, जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पर रामकोला पुलिस ने पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।