Power Outage in Dhanbad Transformer Failure Affects Multiple Circuits for Over 10 Hours डीवीसी के ट्रांसफॉर्मर में खराबी से शहर में 10 घंटे बिजली गुल, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsPower Outage in Dhanbad Transformer Failure Affects Multiple Circuits for Over 10 Hours

डीवीसी के ट्रांसफॉर्मर में खराबी से शहर में 10 घंटे बिजली गुल

धनबाद में डीवीसी के पुटकी सब स्टेशन में ट्रांसफॉर्मर में खराबी के कारण चार सर्किटों की बिजली प्रभावित हुई। पुराना बाजार, गांधी नगर, और अन्य क्षेत्रों में 10 घंटे से अधिक बिजली कटौती का सामना करना...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 23 May 2025 06:36 AM
share Share
Follow Us on
डीवीसी के ट्रांसफॉर्मर में खराबी से शहर में 10 घंटे बिजली गुल

धनबाद, संवाददाता डीवीसी के पुटकी सब स्टेशन में लगे पावर ट्रांसफॉर्मर में खराबी आने से शहर के चारों सर्किट गणेशपुर वन, टू, गोधर वन, टू की बिजली पर प्रभावित रही। इससे पुराना बाजार, गांधी नगर, बैंक मोड़, बरमसिया, बिनोद नगर, दुहाटांड़, पतराकुल्ही, जोड़ाफाटक, धनसार, शास्त्री नगर, अशोक नगर, विकास नगर, गोधर, पुटकी, भूली, वासेपुर सहित आसपास के क्षेत्रों में बिजली गुल रही। लोगों को 10 घंटे से अधिक देर तक बिजली संकट का सामना करना पड़ा। खराबी बुधवार की देर रात आई थी, जिसे गुरुवार तक नहीं बनाया गया। सहायक अभियंता सुजीत कुमार का कहना है कि डीवीसी के पुटकी सब स्टेशन में लगे ट्रांसफॉर्मर में खराबी आ गई।

दूसरे क्षेत्र की बिजली काटकर रोटेशन पर इन सभी क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति की गई। विभागीय अधिकारी का कहना है कि डीवीसी की पुटकी सब स्टेशन के ट्रांसफॉर्मर में खराबी आने से सुबह से लेकर रात बिजली का आना-जाना लगा रहा। गुरुवार को 10 घंटे से अधिक देर तक लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ा। हर जगहों पर आ रही बिजली खराबी विभागीय कर्मचारियों का कहना है कि गर्मी बढ़ते ही हर क्षेत्र में छोटी से लेकर बड़ी खराबी उत्पन्न हो रही। इससे लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा है। भेलाटांड़ पंचायत भवन व आसपास क्षेत्र में शाम पांच से रात साढ़े आठ बजे तक बिजली नहीं रही। यह समस्या एक जगह का नहीं बल्कि पूरे जिले में बना हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।