उद्योग से जुड़े मामलों को प्राथमिकता पर निस्तारित करें
Gorakhpur News - गोरखपुर में विकास भवन सभागार में जिला उद्योग बंधु की बैठक हुई। अपर जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने लंबित आवेदनों को प्राथमिकता पर निस्तारित करने और औद्योगिक आस्थानों में आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था...

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। विकास भवन सभागार में जिला उद्योग बंधु की बैठक अपर जिलाधिकारी नगर अंजनी कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने लंबित आवेदनों को प्राथमिकता पर निस्तारित करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही सभी औद्योगिक आस्थानों में विद्युत, पेयजल, साफ-सफाई, सुरक्षा आदि की व्यवस्था पूरी तरह से चाक-चौबंद रखने का निर्देश दिया। अपर जिलाधिकारी ने प्लास्टिक पार्क, फ्लैटेड फैक्ट्री, औद्योगिक कॉरिडोर की समीक्षा की। गीडा के अधिकारी ने बताया कि फ्लैटेड फैक्ट्री में 80 प्रतिशत से भी ज्यादा कार्य पूर्ण हो गया है। इस दौरान उद्यमियों ने फैक्ट्रियों के आवंटन प्रक्रिया की पूर्ण जानकारी की मांग की। गारमेंट पार्क को लेकर बताया गया कि भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही तेजी से चल रही है।
अधिकारी ने बताया कि गीडा में प्लास्टिक पार्क में कुल 92 इकाइयों में 52 भूखंडों का आवंटन किया जा चुका है। उपायुक्त उद्योग गौरव मिश्रा ने बताया कि निवेश मित्र पोर्टल पर कृषि विभाग, हॉउसिंग विभाग और बिजली विभाग के एक-एक आवेदन लंबित हैं। लीड बैंक के प्रबंधक को निर्देशित किया गया कि ऋण संबंधी फाइलों को बेवजह नहीं लटकाया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।