31 मई के बाद आफ लाइन पत्रावली का नहीं होगा संचालन
Mirzapur News - मिर्जापुर में मण्डलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी ने 51 मण्डलीय कार्यालयों के अधिकारियों के साथ ई-आफिस के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिया कि 31 मई के बाद ऑफलाइन...

मिर्जापुर। मण्डल के तीनों जनपदों में ई-आफिस के क्रियान्वयन के लिए मण्डलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी ने 51 मण्डलीय कार्यालयों के अधिकारियों/नोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर ई-आफिस के क्रियान्वयन की स्थिति व प्रगति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिन विभागों के नोडल अधिकारी/अधिकारी व उसके स्टाफ का डीएससी न बना हो वें अपने सम्बन्धित विभागाध्यक्ष के नोडल अधिकारी से सम्पर्क कर तत्काल डीएससी बनवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शाासन के निर्देशानुसार 31 मई के बाद कोई भी विभाग ऑफलाइन पत्रावलियों का संचालन नहीं करेगा। बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त व अपर आयुक्त प्रशासन को निर्देशित करते हुए कहा कि वे अपने कार्यालय से सम्बन्धित सभी पत्रावलियों का संचालन शत प्रतिशत एक जून से ई-आफिस के माध्यम से सुनिश्चित करें।
इस दौरान सम्भागीय परिवहन अधिकारी, उप निदेशक मत्स्य, दिव्यांगजन, पिछड़ावर्ग, निबन्धक, विपणन व मण्डी, पंचायत, कृषि, मुख्य अभियन्ता लोकनिर्माण विभाग, संयुक्त निदेशक माध्यमिक समेत 51 मण्डलीय कार्यालयों के अफसरों के साथ अपर आयुक्त प्रशासन डॉ. विश्राम, संयुक्त विकास आयुक्त रमेश चन्द, उप निदेशक अर्थ एवं संख्या रामनारायण यादव, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अभिषेक श्रीवास्तव मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।