बीएचयू में शुरू हुआ पीजी प्रवेश पंजीकरण
Varanasi News - बीएचयू में सत्र 2025-26 के लिए पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण पोर्टल खुल गया है। एनटीए की सीयूईटी पीजी परीक्षा में सफल छात्रों के लिए पंजीकरण 10 जून तक जारी रहेगा। पंजीकरण के बाद सीट आवंटन...

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू में सत्र 2025-26 में पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण पोर्टल गुरुवार की देरशाम खुल गया। एनटीए की तरफ से कराई गई सीयूईटी पीजी परीक्षा में सफल छात्र पोर्टल पर पंजीकरण करा सकते हैं। 10 जून की रात 11.59 बजे तक पंजीकरण जारी रहेगा। पंजीयन की जांच के बाद बीएचयू की तरफ से सीट आवंटन और काउंसिलिंग तिथि जारी की जाएगी। केंद्रीय प्रवेश समिति की बैठक के बाद गुरुवार की शाम बीएचयू ने प्रवेश पोर्टल खोल दिया। एनटीए की तरफ से अर्ह छात्रों का डेटा मिलने के बाद बीएचयू की तरफ से प्रवेश पोर्टल ऑन-एयर करने की तैयारी थी।
बता दें कि सीयूईटी पीजी में देशभर से लगभग छह लाख छात्रों ने बीएचयू को प्राथमिकता दी है। दूसरे और तीसरे विकल्प के रूप में भी बीएचयू का चयन करने वाले छात्रों की संख्या भी लाखों में है। अगले 19 दिन पंजीकरण प्रक्रिया जारी रहेगी। खास यह कि प्रवेश पंजीकरण इस बार बीएचयू के साथ ही समर्थ पोर्टल के जरिए भी किया जा सकेगा। केंद्रीय प्रवेश समिति के अध्यक्ष प्रो. भास्कर भट्टाचार्य ने बताया कि पंजीकरण तिथि के बाद आवेदनों की जांच कर काउंसिलिंग तिथि और सीट एलॉटमेंट किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।