Tri-Day Torch Sports Competition Held in Nathnagar Schools नाथनगर: विभिन्न विद्यालयों में संकुल स्तरीय त्रिदिवसीय मशाल खेल प्रतियोगिता आयोजित, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTri-Day Torch Sports Competition Held in Nathnagar Schools

नाथनगर: विभिन्न विद्यालयों में संकुल स्तरीय त्रिदिवसीय मशाल खेल प्रतियोगिता आयोजित

नाथनगर में संकुल स्तरीय त्रिदिवसीय मशाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पहले दिन बालक और बालिका साइकिल रेस और कबड्डी में छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विभिन्न आयु वर्गों में विजेताओं की घोषणा...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 23 May 2025 05:56 AM
share Share
Follow Us on
नाथनगर: विभिन्न विद्यालयों में संकुल स्तरीय त्रिदिवसीय मशाल खेल प्रतियोगिता आयोजित

नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र के इंटर स्तरीय गुरुकुल उच्च विद्यालय सहित उच्च विद्यालय कंझिया, मध्य विद्यालय रामपुर, मध्य विद्यालय भीमकित्ता, रामवती कन्या मध्य विद्यालय में संकुल स्तरीय त्रिदिवसीय मशाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र, छात्राओं ने खेल के प्रथम दिन बालक, बालिका साइकिल रेस एवं बालिका कबड्डी में उम्दा प्रदर्शन किया। सीआरसी उच्च विद्यालय कंझिया के प्रधानाध्यापक सह संचालक प्रेम शंकर ने बताया कि साइकिलिंग 14 वर्ष बालिका में मवि भीमकिता की सोनाक्षी कुमारी प्रथम एवं उवि कंझिया की रिम्मी सेन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 16 वर्ष बालिका में उवि कंझिया की प्रगति रानी प्रथम एवं रामवती कन्या मध्य विद्यालय रामपुर की गुनगुन कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

14 वर्ष बालक में मवि भीमकित्ता के सिद्धार्थ चौधरी ने प्रथम एवं मवि कंझिया के रौनक कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी बालिका में मवि कंझिया की रूपा टीम 42 अंक के साथ विजेता रही। कल मवि भीमकिता की टीम के साथ इनका मुकाबला होगा। इसके साथ ही खेल के दूसरे दिन लंबी कूद बालक, दौड़ बालिका एवं क्रिकेट बॉल थ्रो प्रतियोगिता होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।