Mysterious Death of Raju in Varanasi Suspected Murder by Companion घर में मिला अधेड़ का शव, हत्या की आशंका, Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsMysterious Death of Raju in Varanasi Suspected Murder by Companion

घर में मिला अधेड़ का शव, हत्या की आशंका

Varanasi News - वाराणसी, संवाददाता। मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के जागृति नगर कॉलोनी में शुक्रवार की सुबह

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीFri, 23 May 2025 01:32 PM
share Share
Follow Us on
घर में मिला अधेड़ का शव, हत्या की आशंका

वाराणसी, संवाददाता। मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के जागृति नगर कॉलोनी में शुक्रवार की सुबह प्लम्बरिंग का काम करने वाले लगभग 55 वर्षीय राजू उर्फ राजकुमार का शव उसके घर में मिला। उसके गले पर काले रंग का गहरा निशान पड़ा था। उसके साथ उसके घर में पिछले 15 वर्षों से रह रही असगरी खान नामक महिला अपना सामान लेकर लापता है। लोगों का कहना था कि राजू की पत्नी की मृत्यु लगभग 20 वर्ष पूर्व हो चुकी थी। वह पिछले 15 वर्षों से चांदपुर स्थित एक फैक्ट्री में काम करने वाली असगरी खान नामक महिला को अपने साथ घर में रखता था।

उसके इसी व्यवहार के कारण भाई मुकुंद पडोस में स्थित दूसरे घर में रहते थे। पड़ोसियों ने बताया कि देर रात में राजू के घर से जोर-जोर लड़ाई झगड़े की आवाज आ रही थी। सुबह लोगों ने देखा कि उसका दरवाजा खुला है और उसके साथ रहने वाली असगरी खान अपना सामान लेकर गायब है। किसी ने कमरे में जाकर देखा तो राजू का शव पड़ा था और उसके गर्दन पर काले रंग का गहरा निशान पड़ा था। उसने पुलिस को सूचना दी। लोगों का कहना था कि राजू शराब भी पीता था। रात में भी उसने शराब पी थी। देर रात में अपने भाई मुकुंद के पास गया था। वहां से आने के बाद उसका झगड़ा असगरी खान से हुआ था और उसके बाद उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। आस-पास के लोगों का आरोप था कि उसके साथ रहने वाली महिला ने ही उसकी गला दबाकर हत्या की होगी। हालांकि इस मामले में एसीपी रोहनिया संजीव शर्मा का कहना था कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कहा जा सकता है कि राजू की मृत्यु कैसे हुई है।अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।उधर पुलिस असगरी खान की तलाश में भी जुटी हुई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।