Summer Camp Activities Enhance Holistic Development in Kundarki Schools बच्चों ने सीखा योग और लोकनृत्य, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsSummer Camp Activities Enhance Holistic Development in Kundarki Schools

बच्चों ने सीखा योग और लोकनृत्य

Moradabad News - विकासखंड कुंदरकी में खंड शिक्षा अधिकारी त्रिलोकी नाथ के मार्गदर्शन में समरकैंप का आयोजन किया गया। समरकैंप के द्वितीय दिवस पर योग, खेल, लोकनृत्य, हस्तशिल्प जैसे विभिन्न गतिविधियाँ संपन्न हुईं। खंड...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादFri, 23 May 2025 09:25 PM
share Share
Follow Us on
बच्चों ने सीखा योग और लोकनृत्य

विकासखंड कुंदरकी में खंड शिक्षा अधिकारी त्रिलोकी नाथ के मार्गदर्शन में समरकैंप का आयोजन किया गया। समरकैंप के द्वितीय दिवस पर विद्यालयों में योग, खेल, लोकनृत्य, लोक कथाओं का अभिनय/वाचन, हस्तशिल्प, क्विज, अधिकार और कर्तव्य पोस्टर आदि गतिविधियां संपन्न कराई गईं। खंड शिक्षा अधिकारी ने अनेक विद्यालयों का निरीक्षण कर, समरकैंप में बच्चों को उपलब्ध सुविधाओं को देखा और अभिभावकों से बातचीत कर उन्हें भी प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। उनके द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय हुसैनपुर छिरावली, भीकनपुर, कुंदरकी प्रथम, कुंदरकी द्वितीय, कुतुबपुर अज्जू, हाथीपुर चित्तू एवं चिड़ियाठेर के विद्यालयों में संचालित गतिविधियों में प्रतिभाग कर विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया गया।

उन्होंने बताया, पाठ्य-सहगामी क्रियाकलापों से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है, जिस प्रकार एक मजबूत इमारत के लिए उसकी नींव का मजबूत होना आवश्यक है उसी प्रकार बच्चों के स्वाभाविक, सतत एवं सर्वांगीण विकास के लिए पाठ्य-सहगामी गतिविधियां भी अति आवश्यक हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।