Government s New Initiative for Pension Scheme Home Visits for Applications अब पात्रों को बिना भाग-दौड़ के मिलेगी पेंशन, घर-घर जाकर किए जाएंगे आवेदन, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsGovernment s New Initiative for Pension Scheme Home Visits for Applications

अब पात्रों को बिना भाग-दौड़ के मिलेगी पेंशन, घर-घर जाकर किए जाएंगे आवेदन

Sambhal News - सरकार ने पेंशन योजना में बड़ा बदलाव किया है। अब पात्र लाभार्थियों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने होंगे। टीमें घर-घर जाकर पेंशन के लिए आवेदन करेंगी। इससे पारदर्शिता बढ़ेगी और जरूरतमंदों को समय...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलFri, 23 May 2025 01:34 PM
share Share
Follow Us on
अब पात्रों को बिना भाग-दौड़ के मिलेगी पेंशन, घर-घर जाकर किए जाएंगे आवेदन

संभल। विभाग ने पेंशन योजना के तहत एक बड़ा बदलाव किया है। अब पात्र लाभार्थियों को पेंशन के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। सरकार की नई पहल के तहत, घर-घर जाकर टीमें पेंशन के लिए पात्र लोगों का आवेदन कराएंगी। फैमिली आईडी कार्ड, आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों के जरिए पात्रता की पहचान की जाएगी, जिससे सही लाभार्थी तक योजना का लाभ पहुंच सकेगा। इस प्रक्रिया से पारदर्शिता बढ़ेगी और उन लोगों को भी राहत मिलेगी जो अब तक जानकारी या संसाधनों के अभाव में वंचित रह जाते थे। नई व्यवस्था से लेखपालों की मनमानी पर भी अंकुश लगेगा और पात्र व्यक्तियों को बिना किसी बाधा के समय पर पेंशन मिल सकेगी।

सरकार की यह पहल समाज के वृद्ध, विधवा और दिव्यांगजनों के लिए एक बड़ी राहत लेकर आई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।