200MP कैमरा, 5300mAh बैटरी वाले दो धांसू फोन लाया ऑनर, 6 साल तक रहेंगे नए जैसे, इतनी है कीमत honor 400 and honor 400 pro launched with 200mp camera and 5300mah battery, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़honor 400 and honor 400 pro launched with 200mp camera and 5300mah battery

200MP कैमरा, 5300mAh बैटरी वाले दो धांसू फोन लाया ऑनर, 6 साल तक रहेंगे नए जैसे, इतनी है कीमत

HONOR ने पेरिस में हुए इवेंट में वैश्विक बाजारों के लिए HONOR 400 और HONOR 400 Pro स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है। कंपनी ने कहा है कि इन्हें 6 साल तक एंड्रॉयड और सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे। चलिए डिटेल में जानते हैं फोन फोन की कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ...

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 May 2025 09:40 PM
share Share
Follow Us on

ऑनर ने दो नए फोन लॉन्च कर अपनी स्मार्टफोन लाइनअप का विस्तार कर दिया है। दरअसल, HONOR ने पेरिस में हुए इवेंट में वैश्विक बाजारों के लिए HONOR 400 और HONOR 400 Pro स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है। स्टैंडर्ड मॉडल में 6.55 इंच फ्लैट डिस्प्ले है जबकि प्रो मॉडल में 6.7 इंच डिस्प्ले है। दोनों ही फोन 5300mAh बैटरी के साथ आते हैं, लेकिन दोनों में फास्ट चार्जिंग स्पीड का अंतर है। दोनों ही फोन कई AI फीचर्स के साथ आते हैं, जिसमें एआई एडिटिंग, एआई इमेज टू वीडियो, एआई इरेजर, एआई आउटपेंटिंग, एआई इरेज पासर्स-बाय और एआई रिमूव रिफ्लेक्शन जैसे फीचर्स शामिल हैं। ये फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड मैजिकओएस 9.0 पर चलते हैं, और कंपनी ने कहा है कि इन्हें 6 साल तक एंड्रॉयड और सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे। चलिए डिटेल में जानते हैं फोन फोन की कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ...

200MP कैमरा, 5300mAh बैटरी वाले दो धांसू फोन लाया ऑनर, 6 साल तक रहेंगे नए जैसे, इतनी है कीमत

HONOR 400 की खासियत

HONOR 400 and HONOR 400 Pro launched

फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस OLED फ्लैट डिस्प्ले मिलता है, जो 5000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 8GB/12GB रैम और 256GB/512GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ जोड़ा गया है।

फोटोग्राफी के लिए, फोन में OIS के साथ 200 मेगापिक्सेल मेन रियर कैमरा, 12 मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड कैमरा और सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सेल कैमरा है। फोन में 66W सुपरचार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5300mAh बैटरी से लैस है। धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए फोन IP65 रेटिंग के साथ आता है। फोन के खास फीचर्स में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, इंफ्रारेड सेंसर, स्टीरियो स्पीकर्स, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 7 802.11be, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस और एनएफसी जैसे फीचर्स शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:शाओमी लाया दो धाकड़ स्मार्टफोन, कैमरा, रैम और बैटरी सब दमदार, इतनी है कीमत
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...

HONOR 400 Pro की खासियत

HONOR 400 and HONOR 400 Pro launched

फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस OLED कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है, जो 5000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

फोटोग्राफी के लिए, फोन में OIS के साथ 200 मेगापिक्सेल मेन रियर कैमरा, 12 मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50 मेगापिक्सेल 3x पोर्ट्रेट टेलीफोटो कैमरा है, जो सोनी IMX856 सेंसर और OIS के साथ आता है। सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सेल कैमरा है। फोन में 100W सुपरचार्ज फास्ट चार्जिंग, 50W सुपरचार्ज वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5300mAh बैटरी से लैस है। धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए फोन IP68+IP69 रेटिंग के साथ आता है। फोन के खास फीचर्स में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, इंफ्रारेड सेंसर, स्टीरियो स्पीकर्स, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 7 802.11be, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस और एनएफसी जैसे फीचर्स शामिल हैं।

इतनी है अलग-अलग वेरिएंट की कीमत

ऑनर 400 5G डेजर्ट गोल्ड, लूनर ग्रे और मिडनाइट ब्लैक जैसे कलर्स में आता है और इसकी कीमत 12GB+256GB वेरिएंट के लिए 499 यूरो (लगभग 48,485 रुपये) है और 12GB+512GB वेरिएंट के लिए 549 यूरो (लगभग 53,340 रुपये) है।

ऑनर 400 प्रो 5G को लूनर ग्रे और मिडनाइट ब्लैक जैसे कलर्स में लॉन्च किया गया है। इसकी सिंगल कीमत 12GB+512GB वेरिएंट के लिए 799 यूरो (लगभग 77,635 रुपये) है। ये दोनों फोन यू.के. और यूरोप में भी बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।