Free Summer Camp at Army Public School Ramgarh Skills Development and Confidence Boost for Students आर्मी पब्लिक स्कूल में दस दिवसीय समर कैंप का समापन, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsFree Summer Camp at Army Public School Ramgarh Skills Development and Confidence Boost for Students

आर्मी पब्लिक स्कूल में दस दिवसीय समर कैंप का समापन

- बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन, समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए ब्रिगेडियर झारखंड, रामगढ़, समर कैंप झारखंड, रामगढ़, समर कैंप

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Fri, 23 May 2025 02:11 AM
share Share
Follow Us on
आर्मी पब्लिक स्कूल में दस दिवसीय समर कैंप का समापन

रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। आर्मी पब्लिक स्कूल रामगढ़ कैंट में 13 से 22 मई तक निःशुल्क समर कैंप का आयोजन हुआ। इसका उद्देश्य छात्रों को किताबी ज्ञान के साथ जीवन उपयोगी व्यावहारिक ज्ञान और विभिन्न कौशलों से अवगत कराना था। इस दौरान छात्रों को आर्चरी, बॉलीबॉल, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, ड्राइंग, खो-खो, आर्ट एंड क्राफ्ट और संगीत जैसे कई विषयों में बारीकी से शिक्षा दी गई। समर कैंप ने बच्चों को नई चीजें सीखने का मौका दिया। साथ ही उनके आत्मविश्वास को भी बढ़ाया। इस कैंप ने बच्चों को विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा को पहचानने और निखारने का अवसर प्रदान किया। समर कैंप के दौरान बच्चों में काफी उत्साह देखा गया।

बच्चों ने गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लिया। शिक्षक और शिक्षिकाओं ने बच्चों का मार्गदर्शन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई व बच्चों को हर गतिविधि में बेहतर बनाने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया। कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए विशेष कक्षाएं भी आयोजित की गई है। जिसमें उनकी परीक्षा की तैयारी और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर ध्यान दिया जा रहा है। समर कैंप समापन समारोह में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए संगीत, बॉलीबॉल, और अन्य गतिविधियों में अपने कौशल का प्रदर्शन किया। वहीं इस समापन समारोह का मुख्य आकर्षण छात्रों के द्वारा बनाए गए आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी रहा। जिसमें अभिभावकों के लिए छात्र-छात्राओं की ओर से बनाए गए वस्तुओं के खरीदारी की भी व्यवस्था की गई थी। जिसमें अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर उन वस्तुओं की खरीदारी की। विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष ब्रिगेडियर दिग्विजय सिंह ने बच्चों का हौसला आफजाई किया। साथ ही कर्नल पी एस जामवाल, डिप्टी कमांडेंट एस आर सी (एसआरसी) ने इस प्रदर्शनी में छात्रों की ओर से तैयार सामग्री को खरीदा। विद्यालय के प्राचार्य पंकज कुमार जैन ने कहा कि यह कैंप बच्चों के लिए काफी लाभप्रद सिद्ध हुआ। साथ ही टीम भावना पर जोर देने की बात कही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।