Torch Sports Competition Begins with Participation of 77 Schools in Benipur Block कई खेल प्रतियोगिताओं में शामिल हुए बच्चे, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsTorch Sports Competition Begins with Participation of 77 Schools in Benipur Block

कई खेल प्रतियोगिताओं में शामिल हुए बच्चे

बेनिपुर प्रखंड में 18 संकुलों में मशाल खेल प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। इसमें 77 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, साइकलिंग, और अन्य खेल शामिल हैं। चयनित...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाFri, 23 May 2025 05:25 AM
share Share
Follow Us on
कई खेल प्रतियोगिताओं में शामिल हुए बच्चे

जाले। प्रखंड के सभी संकुल संसाधन केंद्रों पर गुरुवार से तीन दिवसीय मशाल खेल प्रतियोगिता शुरू हो गई। संकुल संसाधन केंद्र सह उच्च माध्यमिक विद्यालय, राढ़ी कन्या के परिसर में संकुल प्रभारी विक्रमादित्य कुमार झा ने पंसस अनिल कुमार भंडारी की मौजूदगी में हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता की शुरूआत की। पहले दिन छात्र-छात्राओं ने एथलेटिक्स के तहत 60 मीटर दौड़, 600 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, साइकलिंग और थ्रो बॉल में भाग लिया। प्रतियोगिता के लिए उच्च माध्यमिक विद्यालय राढी कन्या संकुल के तहत जुड़े मवि पकटोला, मवि राढी कन्या, मवि राढी और मवि लालपुर के 14-16 वर्ष के छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है।

संकुल प्रभारी के नेतृत्व में आयोजित प्रतियोगिता को सफल बनाने में शिक्षक दीपक कुमार, मधु कुमारी वर्मा, राम ललित पासवान, कन्हैया कुमार, अजय यादव, अजय महतो, अजीत कुमार, संतोष गुप्ता आदि सक्रिय थे। मशाल खेल प्रतियोगिता में 77 विद्यालयों के छात्र-छात्राएं हुए शामिल बेनीपुर। प्रखंड के 18 संकुलों में गुरुवार को मशाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें 59 मध्य विद्यालय एवं 18 उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राएं साइकिल रेस, 200 से 400 मीटर दौड़, लंबी कूद आदि प्रतियोगिताओं में शामिल हुए। बीईओ इंदु सिन्हा ने बताया कि चयनित छात्र-छात्राओं को प्रखंड स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा। संकुल स्तर पर यह प्रतियोगिता 24 मई तक चलेगी। अंडर 14 एवं 16 ग्रुप में छात्र-छात्राओं ने खेल प्रतिभा का परिचय दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।