बुटवल घूमने गए नौतनवा के युवक की नदी में डूबा, लापता
Maharajganj News - महराजगंज के नौतनवा निवासी 18 वर्षीय शोएब अंसारी नेपाल के बुटवल के पास तिनाऊ नदी में तैरते समय डूब गया। पुलिस ने बताया कि युवक अपने भाइयों और दोस्तों के साथ नेपाल घूमने गया था। स्थानीय प्रशासन पर आरोप...
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नेपाल के बुटवल के पास तिनाऊ नदी में तैरते समय एक भारतीय युवक डूब गया है। यह युवक नौतनवा का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार नौतनवा का रहने वाला शोएब अंसारी अपने भाइयों व दोस्तों के साथ नेपाल घूमने गया था। जिला पुलिस कार्यालय पाल्पा के सूचना अधिकारी डीएसपी सुनील मल्ल ने बताया कि भारत के नौतनवा निवासी 18 वर्षीय शोयब अंसारी पाल्पा के तिनाऊ ग्रामीण नगर पालिका-3 में तिनाऊ नदी में तैरते समय डूब गया। डीएसपी मल्ल ने बताया कि डूबे युवक की तलाश की जा रही है, लेकिन उसका पता नहीं चल सका है। स्थानीय लोगों की शिकायत है कि इस जानकारी के बावजूद कि हर साल इस क्षेत्र में तैरते समय लोग डूब जाते हैं, स्थानीय प्रशासन इस पर रोक लगाने के लिए कोई कदम नहीं उठाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।