Tragic Accident in Banda Speeding Truck Kills Mother and Daughter Injures Another बांदा में महिला और उसकी दो बेटियों को ट्रक ने रौंदा, दो की मौत, Banda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBanda NewsTragic Accident in Banda Speeding Truck Kills Mother and Daughter Injures Another

बांदा में महिला और उसकी दो बेटियों को ट्रक ने रौंदा, दो की मौत

Banda News - बांदा। संवाददाता तिंदवारी थानाक्षेत्र के बेंदाघाट गांव में तेज रफ्तार ट्रक ने महिला और

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाFri, 23 May 2025 09:40 AM
share Share
Follow Us on
बांदा में महिला और उसकी दो बेटियों को ट्रक ने रौंदा, दो की मौत

बांदा। संवाददाता तिंदवारी थानाक्षेत्र के बेंदाघाट गांव में तेज रफ्तार ट्रक ने महिला और उसकी दो मासूम बेटियों को रौंद दिया। इससे महिला और उसकी बड़ी बेटी की मौके पर मौत हो गई। छोटी बेटी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है, जहां से कानपुर रेफर है। हादसा सुबह सात बजे हुआ। साढ़े सात से साढ़े आठ बजे तक मुख्य मार्ग पर आक्रोशित जाम लगाए रहे। बेंदाघाट निवासी धनराज वर्मा के छोटे भाई ओमप्रकाश की गुरुवार को शादी थी। बारात बिसंडा थानाक्षेत्र के अमरोहारा गांव गई थी। बारात में धनराज वर्मा के साथ उनकी पत्नी 30 वर्षीय सुनैना अपनी दोनों बेटियों पांच वर्षीय बाबू और तीन वर्षीय गुड़िया को लेकर गई थी।

दुल्हन की अगवानी के लिए सुनैना अपनी दोनों बेटियों को लेकर शुक्रवार सुबह घर लौटी। घर के पास गली संकरी होने से मुख्य मार्ग पर बेटियों को लेकर कार से उतर गई। सड़क पार कर पैदल जाने लगी, तभी फतेहपुर से आया तेज रफ्तार ट्रक तीनों को टक्कर मार रौंदते हुए निकल गया। सुनैनी और बाबू की मौके पर मौत हो गई। गुड़िया गंभीर घायल है। पूर्व प्रधान बेंदा विवेक कुमार सिंह ने उसे आननफानन जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से कानपुर रेफर है। इधर, हादसे से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। इससे मार्ग के दोनों तरफ वाहनों के पहिए थम गए। सूचना पर पहुंची पुलिस किसी तरह आक्रोशितों को समझा-बुझाकर मामले को शांत करा पाई। हादसे को अनजाम देकर भागा ट्रक जौहरपुर में पकड़ लिया गया। प्रभारी निरीक्षक तिंदवारी सुरेश कुमार सैनी ने बताया कि हादसे को अनजाम देनेवाले ट्रक को पकड़ लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।