नक्सल: सुरक्षाबलों ने सुकमा में मार गिराया एक नक्सली
छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों ने एक नक्सली को मार गिराया। मुठभेड़ गुरुवार शाम शुरू हुई और ऑपरेशन में डीआरजी, स्पेशल टास्क फोर्स, कोबरा बटालियन और सीआरपीएफ शामिल थे। मुख्यमंत्री ने शहीद जवान को...

सुकमा, एजेंसी। छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को मुठभेड़ में एक को नक्सली मार गिराया। पुलिस ने बताया कि गुरुवार शाम को मुठभेड़ शुरू हुई थी। ऑपरेशन देर शाम तक जारी था। पुलिस ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी), स्पेशल टास्क फोर्स, कोबरा की 210वीं बटालियन और सीआरपीएफ की टुकड़ी ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। सुरक्षाबलों का ऑपरेशन अभी भी जारी है। मालूम हो कि केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद को पूरी तरह खत्म करने की है। इसी कड़ी में लगातार नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है।
शहीद जवान को श्रद्धांजलि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नक्सलियों से मुठभेड़ में गुरुवार को शहीद हुए कोबरा यूनिट के जवान मेहुल भाई नंदलाल सोलंकी को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, देश की खातिर मेहुल ने जान दी है, उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। सैनिकों के साहस के बूते बस्तर में एक दिन शांति जरूर स्थापित होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।