Violent Clash During Dance Event in Chandigarh Village Leaves Two Injured जनवाशा में नाच के दौरान मारपीट, दो लोग जख्मी , Sasaram Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsViolent Clash During Dance Event in Chandigarh Village Leaves Two Injured

जनवाशा में नाच के दौरान मारपीट, दो लोग जख्मी

(पेज तीन)स दौरान बराती व घराती में भगदड़ मच गई। मारपीट में मामा के घर आए दो भांजा घायल हो गए। जख्मी के आवेदन पर गांव के ही पांच युवकों

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामFri, 23 May 2025 04:56 PM
share Share
Follow Us on
जनवाशा में नाच के दौरान मारपीट, दो लोग जख्मी

अकोढ़ीगोला, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के चांदी गांव में गुरूवार की रात नाच देखने के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। उस दौरान बराती व घराती में भगदड़ मच गई। मारपीट में मामा के घर आए दो भांजा घायल हो गए। जख्मी के आवेदन पर गांव के ही पांच युवकों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि चांदी गांव निवासी प्रेमचंद रजवार की लड़की का बारात आया था। बराती अपने मनोरंजन के लिए नाच का कार्यक्रम रखा था। नाच के दौरान ग्रमीण युवक हुडदंग करने लगे। बारात मालिक ने इसकी शिकायत लड़की वालों से की।

मामा के घर आए दो भांजे नोखा थाना क्षेत्र के मानी गांव निवासी मनोज कुमार व शिकावत कुमार कार्यक्रम स्थल पहुंच हंगामा कर रहे युवकों को खदेड़ दिया। सभी युवक अपने घर निकल गए। इसी बीच कई युवक मध्य रात्रि दो बजे के करीब हाकी स्टीक व डंडे से लैश होकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए। व दोनों भांजे को लाठी से पीट जख्मी कर दिए। उस दौरान जनमाशा मे अफरा तफरी मच गई और नांच बन्द हो गया। उन्होंने बताया की जख्मी के आवेदन पर गांव के युवक दीपक कुमार, जितेन्द्र कुमार, लव यादव, कुश यादव व अंकित यादव पर प्राथमिकी दर्ज कर सभी कि गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।