Car collided with a culvert and fell into a ditch groom s brother died four baraatis critical पुलिया से टकराकर खाई में गिरी कार, दूल्हे के भाई की मौत, चार बारातियों की हालत गंभीर, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsCar collided with a culvert and fell into a ditch groom s brother died four baraatis critical

पुलिया से टकराकर खाई में गिरी कार, दूल्हे के भाई की मौत, चार बारातियों की हालत गंभीर

यूपी के मऊ में बारातियों के साथ बड़ा हादसा हुआ है। तेज रफ्तार कार पुलिया से टकराकर खाई में पलट गई। इससे दूल्हे के भाई की मौत हो गई। कार में सवार चार अन्य बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी की हालत गंभीर बनी हुई है।

Yogesh Yadav घोसी, हिन्दुस्तान संवादFri, 23 May 2025 04:58 PM
share Share
Follow Us on
पुलिया से टकराकर खाई में गिरी कार, दूल्हे के भाई की मौत, चार बारातियों की हालत गंभीर

यूपी के मऊ में हंसी-खुशी के माहौल में बड़ा हादसा हुआ है। घोसी कोतवाली अन्तर्गत नगर क्षेत्र के जामडीह के समीप शुक्रवार की सुबह बारात से लौट रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पुलिया से टकराकर खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार दूल्हे के भाई की मौत हो गई। चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी भेजवाया। सभी चार लोगो की स्थिति गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजकर जांच में जुटी है।

गोरखपुर जनपद के बांसगांव थाना क्षेत्र के तिघरा गांव से गुरुवार को बलिया जिले के बेल्थरा में बारात गई थी। जहां बारात से एक कार में सवार तिघरा निवासी दो सगे भाई मदन तिवारी उम्र 18 वर्ष और विशु तिवारी उम्र 19 वर्ष पुत्र शशिभूषण तिवारी, किशन पांडे उम्र 30 वर्ष पुत्र दुर्गेश पांडे, चन्द्रमोल त्रिपाठी उम्र 38 वर्ष पुत्र कमलेश्वर त्रिपाठी और संदीप प्रजापति उम्र 30 वर्ष पुत्र दुर्गविजय वापस लौट रहे थे।

ये भी पढ़ें:वाराणसी में पागल कुत्ते का आतंक, मंडलीय अस्पताल गेट पर दौड़ा-दौड़ाकर 18 को काटा

घोसी कोतवाली क्षेत्र के जामडीह के समीप पहुंचे ही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पुलिया से टकरा गई और नीचे गड्ढे में पलट गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार पलटते ही चीख पुकार मच गई।

शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर दौड़े और कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी घोसी भेजा। जहां चिकित्सकों ने दूल्हे के भाई चन्द्रमोल त्रिपाठी को मृत घोषित कर दिया। अन्य चार घायलों की स्थिति गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मौत की खबर लगते ही शादी की खुशियों में डूबे परिजनों में कोहराम मच गया। अस्पताल पर बड़ी संख्या में परिजनों और अन्य लोगों का जमावड़ा लग गया।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |