ओआरएस तो है पर पीने के लिए प्याऊ नहीं
Barabanki News - बाराबंकी में गर्मी के दिनों में सार्वजनिक स्थानों और स्वास्थ्य संस्थानों में पीने के पानी की कमी से आम जनता को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में शुद्ध...

बाराबंकी। जिले में गर्मी के दिनों में जहां सार्वजनिक स्थानों पर प्याऊ की व्यवस्था न के बराबर है, वहीं जिला अस्पताल और सीएससी जैसे महत्वपूर्ण संस्थानों में भी पीने के पानी की सुविधा नहीं मिलना आम जनता के लिए कष्टकारी साबित हो रही है। अस्पताल के वेटिंग हॉल में या बाहर कहीं भी शुद्ध और ठंडे पानी के प्याऊ नहीं हैं। इससे बुजुर्ग, बीमार और छोटे बच्चे विशेष रूप से प्रभावित होते हैं। इसी तरह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी इस सुविधा से लोग वंचित है। यहां रोजाना दर्जनों लोग सेवा लेने आते हैं, लेकिन पीने के पानी का कोई उचित इंतजाम नहीं है।
कई बार तो पानी की कमी के कारण लोग हड़बड़ी में केंद्र छोड़कर चले जाते हैं। स्वास्थ्य और प्रशासनिक संस्थानों में प्याऊ की व्यवस्था न होना प्रशासन की उदासीनता को दर्शाता है। गर्मी के मौसम में ऐसे केंद्रों में जल सेवा की सुविधा सुनिश्चित करना अनिवार्य है। फिरभी अफसर उदासीन बने हुए हैं। सामाजिक कार्यकर्ता व पूर्व सैनिक शिवकरन सिंह ने का कहना है कि पहले सड़क किनारे बड़े-बड़े वृक्षों के साथ-साथ आहरी पर बड़े कुएं और जलस्त्रोत होते थे। रेलवे स्टेशन, बस अड्डा और बाजारों जैसे सार्वजनिक स्थानों पर घड़ी लगाकर प्याऊ की व्यवस्था की जाती थी, जिससे राहगीरों को शुद्ध और ठंडा पानी पीने को मिलता था। लेकिन अब बहुत बदलाव आ गया है। आज की गर्मी और प्रदूषण की वजह से हमें अधिक सावधानी और संवेदनशीलता दिखानी होगी। मैं स्वयं इस बार अपने स्तर पर प्रयास करूंगा और सभी भाइयों, सहयोगियों से अपील करता हूं कि वे भी अपनी सुविधा के अनुसार किसी उचित सार्वजनिक स्थान पर प्याऊ लगवाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।