Snakes Found in Newly Built House Toilet Tank in Maharajganj शौचालय के टैंक में सांपों के झुंड मिलने की जांच करने पहुंच रेंजर, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsSnakes Found in Newly Built House Toilet Tank in Maharajganj

शौचालय के टैंक में सांपों के झुंड मिलने की जांच करने पहुंच रेंजर

Maharajganj News - महराजगंज के हरदीडाली चौराहे पर एक नवनिर्मित मकान के शौचालय के टैंक में सांपों का झुंड पाया गया। वन क्षेत्राधिकारी ने गृह स्वामी की पत्नी से पूछताछ की और बताया कि टंकी में पानी की कमी के कारण सांपों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजFri, 23 May 2025 09:41 AM
share Share
Follow Us on
शौचालय के टैंक में सांपों के झुंड मिलने की जांच करने पहुंच रेंजर

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सोनौली कोतवाली क्षेत्र के हरदीडाली चौराहे पर नवनिर्मित मकान के शौचालय के टैंक में सांपों के झुंड की जांच शुरू हो गई है। वन क्षेत्राधिकारी रविन्द्र प्रताप सिंह ने पहुंचकर गृह स्वामी की पत्नी से पूछताछ की। सोनौली कोतवाली क्षेत्र के हरदीडाली चौराहे पर एक नवनिर्मित घर के शौचालय टैंक में पिछले दिनों सांपों का झुंड दिखाई दिया। इसको लेकर तरह-तरह की चर्चा थी। इसका संज्ञान लेते हुए वन क्षेत्राधिकारी रविन्द्र प्रताप सिंह, वन दरोगा जितेन्द्र गौड़ मौके पर पहुंचे। मौके पर गृह स्वामी की पत्नी मिलीं, जिससे अधिकारियों ने पूछताछ की। वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि शौचालय की टंकी में शुरुआत में पानी नहीं था।

संभावना है कि इस वजह से धामिन सांप अंडे दे दी होगी और इस वजह से तमाम सांप पैदा हो गए होंगे। ये पाइप में थे इसको छड़ से साफ करने पर पानी में आ गए। मौके पर कई लोगों से पूछताछ की गई। तस्करी के बिन्दु पर भी तहकीकात की गई, लेकिन सभी ने कहा कि ऐसा नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।