वेटिंग कक्ष में ब्लॅड सैम्पल लेते मिला कथित दलाल, शिकायत
Maharajganj News - महराजगंज के जिला अस्पताल में दलाल मरीजों का सैम्पल ले रहे हैं। डॉक्टर ने इनकी शिकायत की है और वीडियो भी बनाया है। ओपीडी के बाहर दलाल मरीजों को रोककर सैम्पल निकाल रहे हैं। अस्पताल प्रशासन ने कार्रवाई...

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिला अस्पताल में दलाल फिर सक्रिय हो गए हैं। अस्पताल के ओपीडी से लेकर वेटिंग कक्ष में बिना किसी डर के मरीजों का सैम्पल ले रहे हैं। डॉक्टर ने दलालों पर कार्रवाई के लिए साक्ष्य सहित शिकायत की है। जिला अस्पताल की पुरानी इमरजेंसी में मनकक्ष संचालित है। मनकक्ष में डॉक्टर सहित तीन सदस्य मानसिक बीमारी के लक्षण वाले मरीज की काउंसलिंग करने के साथ ही बीमारी से बचाव के प्रति जागरूक किया जाता है। ओपीडी में मनकक्ष के डॉक्टर टीम के सदस्यों के साथ मरीज की काउंसलिंग कर रहे थे। मनकक्ष के वेटिंग कक्ष में कथित दलाल एक मरीज का ब्लड सैम्पल लेने लगा।
डॉक्टर तुरंत ओपीडी से बाहर आए और सैम्पल निकाल रहे दलाल का वीडियो बना लिया। इसके बाद डॉक्टर सीएमएस कक्ष में पहुंचे और वीडियो दिखाया। डॉक्टर ने कहा कि ओपीडी के बाहर वेटिंग एरिया में आए दिन दलाल मरीजों को बैठाकर ब्लड सैम्पल निकाल रहे हैं। मना करने पर भी नहीं मान रहे हैं। सीएमएस डॉ. एके द्विवेदी ने बताया कि शिकायत मिली है। वीडियो के आधार पर दलाल को चिह्नित किया जा रहा है। इसमें संलिप्त सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।