Barabanki SP Arpit Vijayvargiya Inspects Police Parade and Facilities for Enhanced Response and Discipline पुलिस कर्मियों ने दौड़ लगाकर दिखाया दमखम, Barabanki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsBarabanki SP Arpit Vijayvargiya Inspects Police Parade and Facilities for Enhanced Response and Discipline

पुलिस कर्मियों ने दौड़ लगाकर दिखाया दमखम

Barabanki News - बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने रिजर्व पुलिस लाइन में साप्ताहिक परेड की सलामी ली। दौड़ और ड्रिल के बाद, उन्होंने यूपी 112 पीआरवी वाहनों का निरीक्षण किया। एसपी ने स्वच्छता, भोजन की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीFri, 23 May 2025 05:19 PM
share Share
Follow Us on
पुलिस कर्मियों ने दौड़ लगाकर दिखाया दमखम

बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में साप्ताहिक परेड की सलामी ली। परेड के बाद पुलिसकर्मियों को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रखने के लिए दौड़ कराई गई तथा टर्न आउट की जांच करते हुए अनुशासन और एकरूपता बनाए रखने के लिए ड्रिल कराई गई। इसके बाद एसपी ने यूपी 112 पीआरवी वाहनों का निरीक्षण कर आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने, रिस्पांस टाइम बेहतर करने एवं ड्यूटी के दौरान आने वाली समस्याओं पर चर्चा करते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुलिस लाइन परिसर, बैरक, व्यायामशाला, सीपीसी कैंटीन, शस्त्रागार, परिवहन शाखा, प्रशिक्षु बैरक, आवासीय परिसर और भोजनालय का भी भ्रमण कर स्वच्छता और व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

भोजन की गुणवत्ता और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। आदेश कक्ष में विभिन्न रजिस्टरों एवं अभिलेखों की जांच कर उन्हें अपडेट रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन सौरभ श्रीवास्तव, प्रतिसार निरीक्षक राजेश कुमार समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।