Violence Erupts During Wedding Ceremony in Hamirpur Brawls and Stone-Pelting हमीरपुर में शादी समारोह में विवाद के बाद पथराव, वीडियो वायरल, Hamirpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHamirpur NewsViolence Erupts During Wedding Ceremony in Hamirpur Brawls and Stone-Pelting

हमीरपुर में शादी समारोह में विवाद के बाद पथराव, वीडियो वायरल

Hamirpur News - हमीरपुर के पुराना बेतवा घाट मोहल्ले में शादी समारोह के दौरान विवाद के बाद दो पक्षों के बीच लाठी-डंडे चले और पथराव हुआ। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पथराव में कई लोग घायल हुए और पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, हमीरपुरFri, 23 May 2025 09:44 AM
share Share
Follow Us on
हमीरपुर में शादी समारोह में विवाद के बाद पथराव, वीडियो वायरल

हमीरपुर। शहर के पुराना बेतवा घाट मोहल्ले में शादी समारोह के दौरान किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले और पथराव हुआ। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। गुरुवार की रात पुराना बेतवा घाट मोहल्ले में शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था। गाजे-बाजे के साथ बारात भी आ चुकी थी। तभी किसी बात को लेकर बारातियों का विवाद हो गया। बारात लोकल से आई थी, लिहाजा बाराती और जनाती सब एक जैसे ही थे। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चटकने लगे।

कुछ लोगों ने जमकर पथराव भी किया। इससे कार्यक्रम स्थल में भगदड़ जैसे हालात बन गए। लोग पत्थरों से बचने को अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। पथराव करने वाली युवक और युवतियां भी शामिल थी। देर रात सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई, लेकिन तब तक हंगामा करने वाले यहां-वहां हो गए। पथराव में कई लोगों को चोटे भी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।