कहीं पेड़ टूटे, कहीं बेघर हुए परिवार; झारखंड में आंधी-बारिश का तांडव
आंधी बारिश के कारण बाजार हाता स्थित काली मंदिर के ठीक नीचे माइंस जाने वाली मुख्य मार्ग में एक बड़ा सा पीपल के पेड़ के जड़ से उखड़ कर गिरने से लोगों का आवाजाही बंद है। इस आंधी से बाजार हाता के कई लोगों का घर क्षतिग्रस्त हो गया।

झारखंड के चिरिया में बुधवार देर शाम को अचानक आई तेज गर्जन आंधी के साथ हुई बारिश ने जमकर तांडव मचाया। यहां के विभिन्न टोला में दर्जनों घरों को भारी नुकसान पहुंचा है, जबकि चार लोग चोटिल हो गए हैं। आंधी बारिश के कारण बाजार हाता स्थित काली मंदिर के ठीक नीचे माइंस जाने वाली मुख्य मार्ग में एक बड़ा सा पीपल के पेड़ के जड़ से उखड़ कर गिरने से लोगों का आवाजाही बंद है। इस आंधी से बाजार हाता के कई लोगों का घर क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना से बाजार हाता के नागेश्वर हरिजन, सिरिल हंस, पंगेला कंडेयाम, शिशिर कुंडलना, ओनामी बढ़ाईक, विजय समसुखा, राजेश नेवार, नंदकिशोर खंडदाईत का घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है, वहीं पेड़ गिरने से दो महिला समेत चार लोग घायल हुए हैं। सभी का इलाज चिरिया अस्पताल में चल रहा है। इसके अलावा बाजार हाता में खड़ी टेम्पो में भी पेड़ गिरने से टेम्पो का अलग हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं, अंकुवा में स्थित जल नल योजना के जलमीनार में भी पेड़ गिरने से मीनार का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। घटना की सूचना के बाद गुरुवार की सुबह मनोहरपुर बीडीओ शक्तिकुंज, सीओ प्रदीप कुमार ने चिरिया गांव का दौरा किया। बीडीओ -सीओ ने क्षतिग्रस्त घरों का निरीक्षण कर पीड़ितों से मिले। घायल लोगों से चिरिया अस्पताल जा कर मुलाकात की। यहां क्षतिपूर्ति के लिए सरकारी प्रावधानों के तहत राहत उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
बिजली गुल रहने से बढ़ी परेशानी
आंधी बारिश के कारण चिरिया गांव के विभिन्न मोहल्ला टोला में बिजली के तार भी क्षतिग्रस्त हुआ है। इस कारण 24 घंटे से बिजली आपूर्ति बाधित है। सुबह से ही विद्युतकर्मी व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटे हुए हैं।
5 जून तक मानसून के पहुंचने की उम्मीद
मौसम विभाग के अनुसार राज्य में 28 मई तक इसी तरह का मौसम बना रहेगा। झारखंड में 5 से 7 जून के बीच मानसून के प्रवेश की संभावना है। 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया गया है।
आंधी से चार परिवार बेघर
गुवा में मंगलवार देर शाम आई तेज आंधी और बारिश ने गुवा में तबाही मचाई। गुवा रेलवे स्टेशन और नर्सरी के बीच स्थित घनी आबादी वाली बस्ती में एक विशाल बरगद का पेड़ अचानक भरभरा कर गिर पड़ा। इस हादसे में बस्ती के चार घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। प्रभावित परिवारों में सपन पात्रो, महादेवी सिन्हा, भोला भट्टाचार्य और रघु गिरी के नाम शामिल हैं। हादसे के वक्त सभी घरों में लोग मौजूद थे, लेकिन किसी को क्षति नहीं पहुंची।
गुरुवार को चक्रधरपुर में हुई झमाझम बारिश
गुरुवार को सुबह से ही चक्रधरपुर में चिलचिलाती धूप के साथ उमस भड़ी गर्मी लोगों को परेशान कर रही थी। लेकिन दोपहर में अचानक मौसम का मिजाज बदला और वज्रवात के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई। करीब आधे घंटे तक झमाझम बारिश हुई, जिससे लोगों के राहत मिली। इसके बाद मौसम साफ हो गया। वहीं बारिश के बाद बिजली की कटौति ने लोगों को परेशान कर दिया है।