Murder of Youth in Varanasi Four Arrested for Concealing Body After Alcohol-Related Dispute हत्या कर शव ठिकाने लगाने जा रहे चार गिरफ्तार, Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsMurder of Youth in Varanasi Four Arrested for Concealing Body After Alcohol-Related Dispute

हत्या कर शव ठिकाने लगाने जा रहे चार गिरफ्तार

Varanasi News - वाराणसी के लालपुर पांडेयपुर में एक युवक की हत्या के बाद चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। शराब के नशे में दोस्तों के बीच विवाद के दौरान युवक की लाठी और पाइप से पीटकर हत्या कर दी गई। शव को ठिकाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीFri, 23 May 2025 05:27 AM
share Share
Follow Us on
हत्या कर शव ठिकाने लगाने जा रहे चार गिरफ्तार

वाराणसी, हिन्दुस्तान टीम। लालपुर पांडेयपुर के रमदत्तपुर इलाके में निर्माणाधीन मकान में युवक की हत्या के बाद शव ठिकाने लगाने जा रहे चार युवकों को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार ने बताया कि शराब के नशे में विवाद के बीच उसके दोस्तों ने ही लाठी और पाइप से पीटकर मार डाला। सभी आरोपी पकड़ लिये गए हैं। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पहड़िया निवासी वैभव राय, रमदत्तपुर निवासी सौरभ, अभिषेक और मिर्जापुर निवासी अंबुज, गाजीपुर के सैदपुर के खजुहा निवासी 25 वर्षीय रंजन कुशवाहा दोस्त थे। वैभव भी मूलतः रंजन के गांव का है।

सौरभ के घर के बगल में एक निर्माणाधीन मकान है। इसमें किरायेदार रहते हैं। इसके ऊपरी हिस्से की चाबी सौरभ के पास रहती थी। सभी अक्सर यहीं छत वाले कमरे में शराब पार्टी करते थे। डीसीपी ने बताया कि बुधवार रात करीब 12 से एक बजे के बीच शराब पार्टी के दौरान गांव के एक विवाद को लेकर वैभव तथा रंजन में मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान सभी ने मिलकर कमरे में रखी लाठी, पाइप से पीटकर रंजन को मार डाला। गुरुवार रात करीब 10 बजे अभिषेक की कार की डिक्की में रंजन की लाश और उसका बैग रखकर ठिकाने लगाने के लिए निकले थे। आसपास के लोगों की नजर पड़ी तो लोगों ने शोर मचा दिया। साथ ही लालपुर पांडेयपुर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों को पकड़ लिया। शव और कार कब्जे में ले लिया। कार प्रयागराज के नंबर की है, जबकि उस पर पीछे की तरफ हाईकोर्ट लिखा है। कमरे से फॉरेंसिक टीम को तीन लाठी, शराब की बोतलें आदि बरामद हुई हैं। डीसीपी प्रमोद कुमार, एडीसीपी नीतू कादयान, एसीपी कैंट विदुष सक्सेना ने मौका मुआयना किया। गांजा के अवैध कारोबार तथा सट्टेबाजी को लेकर भी विवाद की बात सामने आ रही है। हालांकि डीसीपी ने कहा कि अभी पूछताछ की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।