Social Justice Committee Meeting in Banka Focuses on Implementation of Welfare Schemes महादलित और आदिवासी टोले में सामुदायिक भवन और सार्वजनिक शौचालय का प्रस्ताव हुआ पारित, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsSocial Justice Committee Meeting in Banka Focuses on Implementation of Welfare Schemes

महादलित और आदिवासी टोले में सामुदायिक भवन और सार्वजनिक शौचालय का प्रस्ताव हुआ पारित

बांका। एक संवाददाताबांका। एक संवाददाता बांका सदर प्रखंड के सभागार में प्रखंड स्तरीय सामाजिक न्याय समिति की बैठक गुरुवार को संपन्न हुई।

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाFri, 23 May 2025 05:46 AM
share Share
Follow Us on
महादलित और आदिवासी टोले में सामुदायिक भवन और सार्वजनिक शौचालय का प्रस्ताव हुआ पारित

बांका, एक संवाददाता। बांका सदर प्रखंड के सभागार में प्रखंड स्तरीय सामाजिक न्याय समिति की बैठक गुरुवार को संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता उपप्रमुख सुमन सिंह द्वारा किया गया जिसमें अनुसूचित जाति और जनजाति टोले में सामाजिक योजनाओं के क्रियान्वयन, लाभुकों की समस्याएं एवं पंचायत स्तर पर हो रहे कार्यों की समीक्षा की गई।बैठक में समिति के पंचायत समिति सदस्य रोहित दास (करमा उत्तरी) ,संजू देवी (तेलिया), नितिश कुमार (दोमुहान उत्तरी)और बीबी हसीना (कझिया) सहित सभी विकास मित्र उपस्थित रहे।बैठक के दौरान सदस्यों ने सामाजिक सुरक्षा, वृद्धावस्था पेंशन, छात्रवृत्ति वितरण एवं अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की स्थिति पर चर्चा की।इस दौरान प्रखंड कल्याण पदाधिकारी मोहिता कुमारी द्वारा अनुसूचित जाति और जनजाति के समाजिक न्याय की बैठक पंजी संधारण सहित अन्य व्यवस्थाओं की निगरानी की गई।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जिन योजनाओं में लाभुकों को समय पर सुविधा नहीं मिल रही है, उनकी सूची तैयार कर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाय। बैठक की अध्यक्षता कर रहे उपप्रमुख सुमन सिंह ने कहा कि सामाजिक न्याय समिति का दायित्व है कि वह प्रत्येक वंचित व्यक्ति तक सरकार की योजना का लाभ पहुंचाए। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों व सदस्यों से समन्वय बनाकर कार्य करने की अपील की ताकि कोई भी तबका योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहे। प्रखंड के हरेक आदिवासी टोले और महादलित टोले में सामुदायिक भवन और सार्वजनिक शौचालय के निर्माण के लिए भी प्रस्ताव पारित किया गया है। बैठक शांतिपूर्ण एवं सकारात्मक माहौल में संपन्न हुई। सभी सदस्यों ने प्रशासन के साथ मिलकर जनहित में काम करने का संकल्प लिया।इस दौरान प्रखंड नाजिर पंकज कुमार,हेड क्लर्क कौशल शुक्ला समेत कई अन्य कर्मी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।