हवा में नमी बढ़ने से सामान्य से नीचे पहुंचा पारा
Varanasi News - वाराणसी में मौसम विभाग ने शुक्रवार और शनिवार के लिए गरज-चमक के साथ बूंदाबादी और तेज हवा चलने की चेतावनी जारी की है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण गर्म और ठंडी हवा की टकराहट से यह स्थिति बनेगी। अगले हफ्ते तक...

वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता अरब सागर में बने कम दबाव क्षेत्र के उत्तर की ओर बढ़ने से मौसम विभाग की वेबसाइट ने शुक्रवार और शनिवार को गरज-चमक के साथ बूंदाबादी और तेज हवा चलने की चेतावनी जारी की है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण गर्म हवा और पूरब से आ रही ठंडी हवा की टकराहट से यह स्थिति बनेगी। इस कारण अगले हफ्ते तक तापमान में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं होगी। बीएचयू स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार गुरुवार को अधिकतम तापमान 36.2 और न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस रहा। दोनों सामान्य से क्रमश: 4.2 और 0.2 डिग्री कम है।
करीब 12 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चली पुरवा हवा में नमी की मात्रा 52 फीसदी से ज्यादा होने के कारण लू एकदम गायब रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।