अज्ञात वाहन की ठोकर से पंपकर्मी की गई जान
पिपरा थाना क्षेत्र के एनएच 106 पर बुधवार रात को रमेश यादव (45) की अज्ञात वाहन से टकराकर मौत हो गई। वह रात को साइकिल से ड्यूटी पर जा रहे थे। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया, पत्नी और बच्चों का...

पिपरा थाना क्षेत्र के एनएच 106 पर पास बुधवार देर रात की घटना देर रात घर से खाना खाकर पंप पर साइकिल ड्यूटी पर जाने के दौरान हुआ हादसा पिपरा थाना क्षेत्र के देवीपुर वार्ड 10 निवासी रमेश यादव (45) के रूप में हुई मृतक की पहचान गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव पहुंचा पैतृक गांव, मची चीख-पुकार पिपरा, एक प्रतिनिधि पिपरा थाना क्षेत्र के एनएच 106 पर कमलपुर के पास बुधवर देर रात अज्ञात वाहन के साइकिल सवार को कुचल दिया। इससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान दीपानट्टी पंचायत के देवीपुर वार्ड 10 के 45 वर्षीय रमेश यादव के रूप में हुई।
हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और परिजनों को इसकी जानकारी दी। गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। बताया जा रहा है कि रमेश यादव कमलपुर स्थित रेणु पेट्रोल पंप पर काम करता था। बुधवार रात घर से खाना खाने के बाद नाइट ड्यूटी के लिए साइकिल से निकले। रास्ते में एनएच 106 पर कमलपुर मोड़ के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद एनएच 106 पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। सूचना पर पिपरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और परिजनों को खबर किया। सूचना मिलते ही परिजन देर रात ही घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस और परिजनों की मदद से शव को सदर अस्पताल लाया गया। पिपरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि घटना किस गाड़ी से हुई है, इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस छानबीन कर आगे की कार्रवाई में जुटी है। बेटा-बेटी और पत्नी का बुरा हाल: रमेश की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। गुरुवार को जैसे ही मृतक का शव उसके घर पहुंचा तो पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था। ग्रामीणों ने बताया कि रमेश की चार बेटी और एक बेटा है। उसकी मौत के बाद परिवार के भरण-पोषण और बेटियों की शादी कैसे होगी, इसकी चिंता है। मृतक की पत्नी और बच्चों के रोता-बिलखता देख वहां खड़े लोगों की आंखें भी नम हो रही थी। घटना के बाद गांव में शोक की लहर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।