अतिक्रमण पर चला चक्रधरपुर नगर परिषद का बुलडोजर, 100 झोपड़ीनुमा दुकानें जमींदोज
चक्रधरपुर में अनुमंडल पदाधिकारी श्रृति राजलक्ष्मी के निर्देश पर अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया। इस दौरान पवन चौक से पोड़ाहाट स्टेडियम तक 100 झोपड़ीनुमा दुकानें हटाई गईं और 15 दुकानदारों से 15 हजार...

चक्रधरपुर, संवाददाता। अनुमंडल पदाधिकारी श्रृति राजलक्ष्मी ने शहर के मुख्य सड़कों का सीमांकन कर अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया था। इसी के आलोक में गुरुवार को चक्रधरपुर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राहुल यादव के नेतृत्व में चक्रधरपुर शहर के पवन चौक से पोड़ाहाट स्टेडियम तक अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया। इस दौरान 100 झोपड़ीनुमा दुकानें हटाई गईं। सुबह दस बजे से दोपहर ढाई बजे तक अभियान चलाया गया। इस दौरान 15 दुकानदारों से 15 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। नगर परिषद की कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप : नगर परिषद द्वारा की गई कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया।
कई दुकानदार ने स्वयं अपने समानों को हटाया। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राहुल यादव ने कहा कि सड़क सीमांकन को लेकर अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया जा रहा है। दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि वे सड़कों पर सामान नहीं रखें। इससे लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। इस मौके पर काफी संख्या में नगर परिषद के कर्मचारी एवं चक्रधरपुर थाना के पुलिस बल मौजूद थे। लोग खा रहे थे खाना, दुकानदार खोल रहा था तिरपाल : चक्रधरपुर नगर परिषद द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण अभियान से चक्रधरपुर के चेकनाका के समीप स्थित होटल संचालकों में हड़कंप मच गया। अचानक चलाए गए अतिक्रमण के डर से होटल में एक तरफ लोग खाना खा रहे थे दूसरी ओर दुकानदारों द्वारा अपना-अपना छावनी (तिरपाल) खोला जा रहा था। अतिक्रमण अभियान से कई होटल संचालकों का भोजन बच गया और सामान बेकार हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।