आठ साल पूरा होने वाले आधे दर्जन पुलिस पदाधिकारियों का हुआ रेंज तबादला
बांका। एक संवाददाताबांका। एक संवाददाता राज्य में आसन्न विधानसभा चुनाव से पुर्व विभागीय तबादले का दौर तेज हो चुका है।बिहार पुलिस मु

बांका, एक संवाददाता। राज्य में आसन्न विधानसभा चुनाव से पुर्व विभागीय तबादले का दौर तेज हो चुका है।बिहार पुलिस मुख्यालय के कार्मिक एवं कल्याण विभाग से गुरुवार को अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) द्वारा आदेश जारी करते हुए एक ही क्षेत्रीय रेंज में आठ साल पूरा हो जाने वाले पुलिस अवर निरीक्षक का तबादला दूसरे रेंज के जिलों में कर दिया गया है।इस आदेश के आलोक में बांका टाउन थाना के एसआई रामबाबू यादव, एसआई निर्मल झा, हरेराम चौधरी,ओमप्रकाश सिंह,संजय चौहान,सत्येंद्र यादव का तबादला दूसरे जिलों में किया गया।इन्हें 15 दिनों के भीतर विरमित करते हुए नव पदस्थापन वाले जगह में योगदान देना है वहीं बांका के पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा द्वारा पटना पुलिस मुख्यालय के आदेश के अनुपालन में जिलादेश जारी करते हुए कुल 30 सिपाही का तबादला दूसरे रेंज के जिलों में किया गया है।राज्यभर
में हुए सिपाहियों के बड़े पैमाने पर तबादले के बाद पुलिस एसोसिएशन के नेताओं द्वारा हाइकोर्ट पटना में नियमों की अनदेखी करते हुए तबादले को लेकर एक रिट भी दायर किया गया।जिसके बाद मामले को संज्ञान में लेते हुए माननीय उच्च न्यायालय द्वारा सिपाहियों के बदली को चार सप्ताह के लिए फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।