Police File Case Against Youth for Harassment and Threatening Girl in Badaun छात्रा से छेड़छाड़ व जान से मारने की धमकी, मुकदमा, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsPolice File Case Against Youth for Harassment and Threatening Girl in Badaun

छात्रा से छेड़छाड़ व जान से मारने की धमकी, मुकदमा

Badaun News - बदायूं के एक गांव की छात्रा के साथ छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है। आरोपी प्रमोद ने छात्रा का पीछा किया और घर के बाहर उसके साथ अश्लील हरकत की। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंFri, 23 May 2025 05:40 AM
share Share
Follow Us on
छात्रा से छेड़छाड़ व जान से मारने की धमकी, मुकदमा

क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली छात्रा के साथ छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। छात्रा 22 अप्रैल को शहर के एक डिग्री कॉलेज बदायूं जा रही थी, तभी ग्राम भूरी नगरिया थाना उसावा निवासी प्रमोद उर्फ पंधारी पुत्र सवेन्द्र यादव ने उसका पीछा किया। छात्रा ने बताया कि जब वह शाम को घर लौटी तो आरोपी उसका पीछा करते हुए घर तक आ गया और घर के बाहर उसके साथ अश्लील हरकत करते हुए हाथ पकड़ लिया। छात्रा के शोर मचाने पर उसकी मां और मोहल्ले के लोग बाहर आ गए, जिसके बाद आरोपी वहां से भाग निकला।

जाते-जाते उसने गालीगलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और कहा कि वह पूरे परिवार को नुकसान पहुंचाएगा। घटना के बाद से पीड़िता और उसका परिवार भय के साए में है। पीड़िता का आरोप है कि उसने इस संबंध में तत्काल थाना मूसाझाग में तहरीर दी, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। परेशान होकर पीड़िता ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर पूरे प्रकरण की लिखित शिकायत की। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी के निर्देश पर थाना मूसाझाग पुलिस ने प्रमोद उर्फ पंधारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।