Tricolor Yatra in Mirzapur to Honor Indian Army s Valor तिरंगा यात्रा निकाल बताई भारतीय सेना की शौर्य गाथा, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsTricolor Yatra in Mirzapur to Honor Indian Army s Valor

तिरंगा यात्रा निकाल बताई भारतीय सेना की शौर्य गाथा

Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता l भारतीय जनता पार्टी नगर पूर्वी मंडल की ओर से शुक्रवार को

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरFri, 23 May 2025 02:04 PM
share Share
Follow Us on
तिरंगा यात्रा निकाल बताई भारतीय सेना की शौर्य गाथा

मिर्जापुर, संवाददाता l भारतीय जनता पार्टी नगर पूर्वी मंडल की ओर से शुक्रवार को स्टेशन वार्ड में शुक्लहा तिराहे से यात्रा निकाला गया l जो शुक्लहा से प्रारंभ हो कर विभिन्न मोहल्लों से होते हुए स्टेशन वार्ड पहुंच कर समाप्त हुआ। तिरंगा यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिला अध्यक्ष/ पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल जी सम्मिलित हुए l उन्होंने कहा कहा कि 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम के बैसरन मैदान में आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों से उनके धर्म पूछ कर गोली मारी गई। घटना के 15 दिनों पश्चात भारतीय सेना पाकिस्तान में छिपे आतंकवादी संगठनों के अड्डों को चिन्हित करते हुए आपरेशन सिंदूर चला कर आतंकी अड्डों को ध्वस्त कर लगभग 100 से ज्यादा आतंकियों को मौत के घाट उतारने का काम किया गया।

ऐसे वीर साहसी भारतीय सेना के शौर्य को जन जन तक पहुंचाने के लिए तिरंगा यात्रा निकाला गया है। इस दौरा हरिशंकर पाठक, प्रदीप सोनकर पूर्व जिला उपाध्यक्ष, प्रेमशिला सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा, नंदलाल पूर्व सैनिक, विजय प्रजापति सभासद , हुकुम मौर्य सभासद, गोवर्धन यादव,कमलेश मौर्य आदि रहे l

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।