Father Shoots Son Over Family Dispute Son Seriously Injured 500 रुपये के विवाद में पिता ने बेटे को मारी गोली, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsFather Shoots Son Over Family Dispute Son Seriously Injured

500 रुपये के विवाद में पिता ने बेटे को मारी गोली

Badaun News - पारिवारिक विवाद के चलते पिता ने बेटे संजय यादव को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली के छर्रे उसके कंधे और सीने में लगे। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। संजय यादव मुरादाबाद से...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंFri, 23 May 2025 05:41 AM
share Share
Follow Us on
500 रुपये के विवाद में पिता ने बेटे को मारी गोली

पारिवारिक विवाद के चलते पिता ने बेटे को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। गोली के छर्रे सीने और कंधे में लगे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से उसे गंभीर अवस्था में राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर किया गया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव सिरसावा में गुरुवार की शाम निजी नलकूप की आपासी के 500 रुपये के लेन-देन को लेकर पिता चंद्रकेश यादव का बेटे संजय यादव से विवाद हो गया। संजय यादव ने रुपये देने से मना कर दिया, जिसके बाद वह गांव बिजोरी के जंगल में स्थित नलकूप पर चला गया और जाकर लेट गया।

इधर,पीछे से पहुंचे पिता चंद्रकेश यादव ने तमंचे से गोली चला दी। गोली के छर्रे संजय यादव उर्फ संजू 23 वर्ष के कंधे और सीने में लगे। फायर की आवाज सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान मौके पर पहुंच गए। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पिता मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी बिसौली में भर्ती कराया, जहां से हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। घायल युवक संजय यादव मुरादाबाद से एलएलबी कर रहा है। वह तीन भाइयों में मंझला है। बड़े भाई लोकेश की शादी हो चुकी है, जबकि संजय और छोटा भाई रीतेश पढ़ाई कर रहे हैं। परिवार के लोगों का आरोप है कि पिता चंद्रकेश यादव अपनी सारी आमदनी बड़े बेटे लोकेश के परिवार पर ही खर्च करते हैं और संजय को पढ़ाई के लिए भी पैसे नहीं देते थे। इसी बात को लेकर परिवार में अक्सर कलह होती रहती थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।