Anganwadi Center in Beldaur Operates Only on Paper Children s Education at Risk बेलदौर : आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 18 का संचालन लचर, रोष, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsAnganwadi Center in Beldaur Operates Only on Paper Children s Education at Risk

बेलदौर : आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 18 का संचालन लचर, रोष

बेलदौर के बोबिल पंचायत के वार्ड 10 में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 18 का संचालन केवल कागजी तौर पर हो रहा है। सेविका के अवकाश और सहायिका के निधन के बाद केंद्र की गतिविधियां ठप हो गई हैं। अभिभावकों का कहना...

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याFri, 23 May 2025 05:25 AM
share Share
Follow Us on
बेलदौर : आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 18 का संचालन लचर, रोष

बेलदौर । एक संवाददाता बोबिल पंचायत के वार्ड नंबर 10 में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 18 का संचालन महज कागजी तौर पर किया जा रहा है। इससे इस केंद्र से जुड़े बच्चों को स्कूल पूर्व की शिक्षा पर ग्रहण लग रहा है। जानकारी के मुताबिक उक्त केंद्र के सेविका अवकाश प्राप्त हो गई है, जबकि सहायिका का निधन हो गया है। केंद्र में सेविका सहायिका का पद रिक्त होने पर इस केंद्र को प्रभार के सेविका के जिम्मे संचालन के लिए दे दिया गया है। केंद्र से जुड़े अभिभावकों के मुताबिक जबसे केंद्र को प्रभार में दिया गया है, तबसे केंद्र की सभी गतिविधियां ठप हो गई है, जो कि जांच का विषय बनता है।

सूत्रों की मानें तो जिस सेविका के द्वारा इसका संचालन करने का दावा किया जा रहा है, वह स्वयं पढ़ना लिखना नहीं जानती है एवं केवल हस्ताक्षर कर किसी तरह अपना काम चला रही है। बताया जाता है कि सेविका के अवकाश प्राप्ति के बाद केंद्र वहां से हटाकर दूसरी जगह चलाया जा रहा है। जहां पर बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है। इसके पहले दो अन्य दरवाजे पर इसका संचालन किया जा रहा था। केंद्र की गतिविधियों से नाराज अभिभावकों के मुताबिक संबंधित सेविका केंद्र संचालन का महज औपचारिकता पूरी कर रही है। नियमित रूप से केंद्र का संचालन नहीं किए जाने से बच्चों की उपस्थिति पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। केंद्र की सेविका मेन्यू की विपरीत अपने घर से बना हुआ गुणवत्ताविहीन पोषाहार का कभी कभार वितरण करती है। केंद्र से जुड़े बच्चों को दूध, फल एवं अंडा का वितरण नहीं किया जा रहा है। बोले अधिकारी : पहले केंद्र का संचालन जहां किया जा रहा था। वहां से स्थान परिवर्तन कर दिया गया है। केंद्र की गतिविधियों की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। संगीता कुमारी, एलएस, सीडीपीओ कार्यालय, बेलदौर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।