Third Suspect Arrested in Jewelry Shop Robbery in Maharajganj ज्वेलरी की दुकान में लूट की घटना में शामिल तीसरा आरोपित भी धराया, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsThird Suspect Arrested in Jewelry Shop Robbery in Maharajganj

ज्वेलरी की दुकान में लूट की घटना में शामिल तीसरा आरोपित भी धराया

Maharajganj News - महराजगंज में धर्मपुर चौराहा पर ज्वेलरी की दुकान में हुई लूट के तीसरे आरोपी आर्यन साहनी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इससे पहले दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। आर्यन के पास से 1200 रुपये नकद...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजFri, 23 May 2025 09:54 AM
share Share
Follow Us on
ज्वेलरी की दुकान में लूट की घटना में शामिल तीसरा आरोपित भी धराया

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। गोरखपुर-महराजगंज मार्ग पर धर्मपुर चौराहा पर ज्वेलरी की दुकान में लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीसरे आरोपित को भी भिटौली पुलिस ने गुरुवार को पिपरा खादर पुल के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय चालान कर दिया। इस मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है। तीसरा आरोपित भी गोरखपुर जिला के रामगढ़ताल थाना क्षेत्र का निवासी है। पुलिस की पूछताछ में बताया कि पैसे की लालच में आकर वह साथियों के साथ मिल कर लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस कार्यालय के मीडिया सेल के अनुसार धर्मपुर चौराहा पर स्थित ज्वेलरी की दुकान में लूट की घटना में केस दर्ज कर पुलिस जांच कर रही थी।

दो आरोपित पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं। उनके पास से लूटे गए गहने भी बरामद हुए हैं। तीसरा आरोपित आर्यन साहनी उर्फ पुट्टी पुत्र रुदल निषाद (21) गोरखपुर जिला के ग्रामसभाा रामपुर थाना रामगढ़ताल का निवासी है। उसे पिपरा खादर पुल के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय चालान किया गया। उसके पास से 12 सौ रुपये नगद व एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। गिरफ्तार तीसरे आरोपित आर्यन के खिलाफ गोरखपुर के रामगढ़ताल थाना में तीन केस व झगहा एवं भिटौली थाना में एक-एक केस दर्ज है। आर्यन को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में भिटौली थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र, कांस्टेबल विवेकानंद सिंह व संजय यादव शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।