हरियाणा में गांजा तस्करी करने वाला सुपौल से गिरफ्तार
हरियाणा पुलिस ने सुपौल पुलिस के सहयोग से सिमरिया पंचायत के मौन गांव से गांजा तस्कर प्रदीप मंडल को गिरफ्तार किया। प्रदीप, जो गुड़गांव सेक्टर 65 में दर्ज मामले का आरोपी था, को छापेमारी के दौरान उसके घर...

हरियाणा पुलिस ने त्रिवेणीगंज पुलिस के सहयोग से सिमरिया के मौन गांव से पकड़ा त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता हरियाणा से आई पुलिस ने सुपौल पुलिस के सहयोग से गुरुवार की सुबह गांजा के अंतररार्जीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। हरियाणा पुलिस के हत्थे चढ़ा तस्कर त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के सिमरिचा पंचायत के मौन वार्ड 8 के प्रदीप मंडल को पकड़ा है। यह गुड़गांव सेक्टर 65 में दर्ज गांजा तस्करी का नामजद आरोपी है। जानकारी देते हरियाणा के गुड़गांव सेक्टर 65 में कार्यरत सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर 25 मार्च 2025 को बिहार के ही मुंगेर जिला के बरियारपुर थाना क्षेत्र के बंगाली टोला निवासी राम प्रवेश को एक किलो 280 ग्राम गांजा के साथ गुड़गांव पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
पूछताछ में राम प्रवेश ने पुलिस को बताया कि उसे डेढ़ किलो गांजा बिहार के सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के सिमरिया पंचायत के मौन 8 निवासी प्रदीप कुमार ने बेचा है। सब इंस्पेक्टर के मुताबिक पुलिस की छानबीन की भनक प्रदीप को लग गई थी। इसके चलते वह पुलिस को चकमा देने के लिए अपने रश्तिेदार के घर छुपा हुआ था। लेकिन स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर जाल बिछाया गया और सटीक सूचना के बाद प्रदीप के घर छपेमारी की गई। छापेमारी के क्रम में उसे उसके घर से गिरफ्तार किया गया। हरियाणा पुलिस गिरफ्तारी के बाद उसे कोर्ट में कागजी कार्रवाई के बाद उसे गुड़गांव ले जाएगी। छापेमारी टीम में सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार के अलावा एएसआई प्रवीण कुमार, कांस्टेबल रविशंकर और अनिल कुमार शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।