Student Returns After Eloping with Boyfriend Claims Marriage in Rajasthan फरार छात्रा शादी के बाद प्रेमी संग थाना में किया सरेंडर, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsStudent Returns After Eloping with Boyfriend Claims Marriage in Rajasthan

फरार छात्रा शादी के बाद प्रेमी संग थाना में किया सरेंडर

बेंगाबाद के मानजोरी पंचायत के एक गांव से इंटर की छात्रा अपने प्रेमी के साथ दस दिन बाद थाने में सरेंडर कर दी। उसने कहा कि वह प्रेमी के बुलावे पर राजस्थान गई थी, जहां उसने एक धार्मिक स्थल पर शादी कर ली।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहFri, 23 May 2025 05:27 AM
share Share
Follow Us on
फरार छात्रा शादी के बाद प्रेमी संग थाना में किया सरेंडर

बेंगाबाद, प्रतिनिधि। मानजोरी पंचायत के एक गांव से फरार इंटर की छात्रा दस दिनों बाद प्रेमी के साथ गुरूवार को बेंगाबाद थाना में सरेंडर कर दिया है। छात्रा ने कहा कि प्रेमी के बुलावे पर वह राजस्थान गई और एक धार्मिक स्थल में सात फेरे लेकर दाम्पत्य सूत्र में बंध गई है। इधर, छात्रा के परिजनों ने छात्रा के गायब होने संबंधी थाना में आवेदन दिया था। बताया गया कि पुलिस के दबाव के कारण दोनों ने थाना में सरेंडर कर दिया। छात्रा प्रेमी के साथ जीने मरने की जिद्द पर अड़ी है। छात्रा की जिद्द के आगे परिजनों की भी नहीं चल रही है।

दोनों बालिग होने की भी बात कह रहे हैं। प्रेमी प्रेमिका अगल बगल गांव के हैं लेकिन अलग अलग बिरादरी के हैं। छात्रा ने कहा कि युवक राजस्थान में मैकेनिकल का काम करता है। पिछले पांच माह से उसके साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बीच दस दिन पूर्व प्रेमी के बुलावे पर वह अपने घर से गिरिडीह शहर और वहां से धनबाद रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़कर जयपुर पहुंच गई। जयपुर में एक धार्मिक स्थल पर दोनों ने ब्याह रचा लिया। इधर छात्रा के घर से गायब होने पर परिजन बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर युवक पर बहला फुसला कर उसे भगा ले जाने का आरोप लगाया था लेकिन छात्रा ने अपने मन से युवक के पास जाने की बात कह रही है। हलांकि इस मामले को लेकर दोनों पक्षों के बीच सहमति बनाने की कोशिश चल रही थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।