man offering namaz in tirupati temple ruckus after video surfaced तिरुपति मंदिर परिसर में 10 मिनट तक नमाज पढ़ता रहा शख्स, वीडियो सामने आने के बाद बवाल, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia Newsman offering namaz in tirupati temple ruckus after video surfaced

तिरुपति मंदिर परिसर में 10 मिनट तक नमाज पढ़ता रहा शख्स, वीडियो सामने आने के बाद बवाल

तिरुपति मंदिर परिसर में नमाज पढ़ने का वीडियो सामने आने के बाद बवाल हो गया है। भक्तों ने इसका कड़ा विरोध किया है। उनका कहना है कि इससे सुरक्षा पर सवाल खड़े होते हैं।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 May 2025 08:55 AM
share Share
Follow Us on
तिरुपति मंदिर परिसर में 10 मिनट तक नमाज पढ़ता रहा शख्स, वीडियो सामने आने के बाद बवाल

तिरुमाला में हिंदू मंदिर के पास हजरत टोपी पहनकर नमाज अदा करने का वीडियो सामने आने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। लोगों का कहना है कि मंदिर के परिसर में नमाज पढ़ने से उनकी भावनाएं आहत हुई हैं। तिरुमाला कल्याण मंडपम के पास इस तरह से नमाज पढ़ने को लेकर लोग विरोध कर रहे हैं। तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) ने वायरल वीडियो सामने आने के बाद जांच शुरू कर दी है।

एक प्रत्यक्षदर्शी ने दावा किया कि शख्स लगभग 10 मिनट तक आराम से नमाज पढ़ता रहा। इसपर बहुत लोगों को आपत्ति थी लेकिन किसी ने विरोध नहीं किया। सीसीटीवी फुटेज में नमाज पढ़ने वाले शख्स का चेहरा भी दिखा है। इसके अलावा उसकी कार का नंबर भी ट्रैक भी नोट कर लिया गया है। इसके जरिए शख्स की तलाश करने की कोशिश की जा रही है।

घटना के बाद इस तरह के संवेदनशील धार्मिक स्थान की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद श्रद्धालु बुरी तरह भड़के हैं। उनका कहना है कि थोड़े दिन पहले ही पहलगाम में आतंकी हमला हुआ है। इस तरह से मंदिर परिसर में नमाज अदा करना सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े करता है। टीटीडी इस मामले को सुलझाने में लगा हुआ है।

इस घटना को धार्मिक उकसावे के रूप में देखा जा रहा है। टीटीडी ने भी माना है कि यह मंदिर के नियमों का उल्लंघन है। बता दें कि तिरुपति के भक्तों में पहलगाम हमले को लेकर पहले से ही आक्रोश है। टीटीडी ने कहा है कि वीडियो के आधार पर व्यक्ति की पहचान की जा रही है। भक्तों की भावनाओं का पूरा ध्यान रखा जाएगा।

इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।