UP Bulandshahr Narsena leopard attack killed pet dog jackal Forest department denies बुलंदशहर में तेंदुए की दहशत, वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप, खेत जाने से डरे लोग, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsUP Bulandshahr Narsena leopard attack killed pet dog jackal Forest department denies

बुलंदशहर में तेंदुए की दहशत, वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप, खेत जाने से डरे लोग

यूपी के बुलंदशहर में अब तेंदुए की दहशत फैल गई है। नरसेना क्षेत्र के गांव सब्दलपुर के ग्रामीणों ने जंगल में तेंदुआ देखने का दावा किया है। बुधवार को खेत पर कार्य करने गए ग्रामीणों ने खेत में जंगली जानवर के पांव के निशान देखे।

Srishti Kunj संवाददाता, बुलंदशहरFri, 23 May 2025 09:33 AM
share Share
Follow Us on
बुलंदशहर में तेंदुए की दहशत, वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप, खेत जाने से डरे लोग

यूपी के बुलंदशहर में अब तेंदुए की दहशत फैल गई है। नरसेना क्षेत्र के गांव सब्दलपुर के ग्रामीणों ने जंगल में तेंदुआ देखने का दावा किया है। बुधवार को खेत पर कार्य करने गए ग्रामीणों ने खेत में जंगली जानवर के पांव के निशान देखे। जिससे उनमें हड़कंप मच गया। अब गांव वाले खेत जाने से भी डर रहे हैं। बच्चों को घरों से न निकलने की चेतावनी बी दी जा रही है। ग्रामीण का दावा है खेत में बने पांव के निशान तेंदुआ के हैं। वहीं एक पालतू कुत्ते और गीदड़ को भी जंगली जानवर ने निवाला बनाया है।

वहीं क्षेत्र में बीते काफी दिनों से ग्रामीणों द्वारा तेंदुआ देखने का दावा किया जा रहा है और वन विभाग इसे डॉग फैमिली का जानवर बताता चला रहा है। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है, हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। गांव सबलपुर निवासी नरेश राणा, बबलूशर्मा, राकेश राघव ने बताया कि वह बुधवार को खेत पर कार्य करने गए थे। इस दौरान उन्होंने वहां जंगली जानवर के पांव के निशान देखे। उनका दावा है कि करीब 6 इंच लंबे और 6 इंच चौड़े पांव के निशान तेंदुए के ही हैं। पिछले कई दिनों से क्षेत्र में तेंदुआ देखे जाने का दावा किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:झगड़े के बीच भाई के सिर खून सवार, बहन को पीटने से रोका तो ताऊ की कर दी हत्या

गांव के समीप स्थित प्राथमिक विद्यालय के समीप खेतों में भी इसी तरह के पांव के निशान बने हुए हैं। मामले की जानकारी लगने पर किसानों ने लाठी डंडा लेकर खेतों में जंगली जानवर की तलाश की। लेकिन अभी तक कोई जानवर नहीं दिखा है। गांव वालों का दावा है कि खेतों में तेंदुआ ही घुस आया है जो अभी जानवरों पर हमला कर रहा है। गांव वालों को दहशत है कि खेतों में काम कर रहे किसानों पर तेंदुआ हमला कर सकता है।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |