UP agra nephew murder uncle asked to stop beating sister during fight accused Absconding झगड़े के बीच भाई के सिर खून सवार, बहन को पीटने से रोका तो ताऊ की कर दी हत्या, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsUP agra nephew murder uncle asked to stop beating sister during fight accused Absconding

झगड़े के बीच भाई के सिर खून सवार, बहन को पीटने से रोका तो ताऊ की कर दी हत्या

यूपी में आगरा के बाह में एक लड़के ने अपने ताऊ की हत्या कर दी। ताऊ उसे बहन को पीटने से रोक रहे थे। आवेश में आकर युवक ने अपने ताऊ पर ही हमला बोल दिया और उन्हें मौत के घाट उतार दिया।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान संवाददाता, आगराFri, 23 May 2025 09:26 AM
share Share
Follow Us on
झगड़े के बीच भाई के सिर खून सवार, बहन को पीटने से रोका तो ताऊ की कर दी हत्या

यूपी में आगरा के बाह में एक लड़के ने अपने ताऊ की हत्या कर दी। ताऊ उसे बहन को पीटने से रोक रहे थे। आवेश में आकर युवक ने अपने ताऊ पर ही हमला बोल दिया और उन्हें मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि आगरा के थाना चित्रहाट क्षेत्र के गांव कमालपुरा में गुरुवार को बहन को पीटने से रोकने पर गुस्साए भतीजे ने बुजुर्ग ताऊ की सिर पर डंडा मारकर हत्या कर दी। हत्या की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। पड़ोसी और गांव वालों की भीड़ घर में जमा हो गई। पुलिस को घटना की जानकारी दी गई।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार गांव कमालपुरा में गुरुवार दोपहर को युवक अभिषेक अपनी बहन उन्नति से किसी बात को लेकर कहासुनी कर रहा था। गुस्से में आकर अभिषेक बहन को पीटने लगा। इसका उसके ताऊ 60 वर्षीय सुरेश चंद्र पुत्र हरजीत सिंह ने विरोध किया। उन्होंने बहन को पीटने पर अभिषेक को टोक दिया। इस पर अभिषेक आग-बबूला हो गया। उसने गुस्से में लाठी से ताऊ सुरेश के सिर पर प्रहार कर दिया। अधिक खून बहने से सुरेश की मौके पर मौत हो गई।

ये भी पढ़ें:उपनिदेशक पूछती हैं, इतने काले क्यों हो, शिक्षकों की शिकायत पर डीएम ऐक्शन में

पारिवारिक कलह में घर के बुजुर्ग की हत्या से परिजनों में कोहराम मच गया। गांव में सनसनी फैल गई। वहीं, आरोपी मौका देखकर घर से फरार हो गया। परिवार से ही आरोपी के खिलाफ पुलिस में तहरीर की गई। तहरीर के आधार पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली। चित्रहाट पुलिस मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई कर रही है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। पुलिस का कहना है कि मामले में जांच जारी है। आरोपी को पकड़ने के लिए टीम लगाई गई है। जल्द उसे पकड़कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |