Deputy Director of Kanpur Social Welfare Department asks why are you so dark DM takes action on teachers complaint समाज कल्याण विभाग की उपनिदेशक पूछती हैं, इतने काले क्यों हो, शिक्षकों की शिकायत पर डीएम ऐक्शन में, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsDeputy Director of Kanpur Social Welfare Department asks why are you so dark DM takes action on teachers complaint

समाज कल्याण विभाग की उपनिदेशक पूछती हैं, इतने काले क्यों हो, शिक्षकों की शिकायत पर डीएम ऐक्शन में

यूपी के कानपुर में समाज कल्याण विभाग की उपनिदेशक पूछती हैं, इतने काले क्यों हो। उपिनदेशक पर आरोप लगाया है कि निरीक्षण के दौरान उन्होंने रंगभेदी टिप्पणी की। शिक्षकों की पर डीएम ऐक्शन लेते हुए जांच शुरू करा दी है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 May 2025 09:17 AM
share Share
Follow Us on
समाज कल्याण विभाग की उपनिदेशक पूछती हैं, इतने काले क्यों हो, शिक्षकों की शिकायत पर डीएम ऐक्शन में

कानपुर समाज कल्याण विभाग, कानपुर डीएम, रंगभेदी टिप्पणी, कानपुर समाचार, यूपी न्यूज

कानपुर डीएम के पास रंगभेद की अजब-गजब शिकायत पहुंची है। इसमें दो शिक्षकों ने समाज कल्याण विभाग की उपिनदेशक पर आरोप लगाया है कि निरीक्षण के दौरान उन्होंने रंगभेदी टिप्पणी की। वेतन से वसूली का संकेत किया और न मानने पर वेतन रोकने की धमकी दी। शिकायत में विस्तार से बताया गया है कि उपनिदेशक ने शिक्षक से पूछा, तुम इतने काले क्यों हो? डीएम ने जांच शुरू करा दी है।

मामला समाज कल्याण विभाग से अनुदानित आनंदबाग स्थित स्कूल बीआर अंबेडकर विद्यालय के निरीक्षण का है। जहां उपनिदेशक महिमा मिश्रा ने निरीक्षण किया। इसी स्कूल के प्रधानाध्यापक अमित मिश्रा ने डीएम को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि उपनिदेशक ने निरीक्षण के दौरान मुझसे कहा कि तुम इतने काले क्यों हो? यह बात स्पष्ट तौर पर रंगभेद है। प्रधानाध्यापक अमित मिश्रा के साथ शिक्षक पुष्कर शुक्ला ने भी डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह से लिखित शिकायत की। शिक्षकों ने लिखा है कि 16 मई को उप निदेशक महिमा मिश्रा दो सहयोगियों के साथ पहुंची थीं। उन्होंने दोनों सहायकों को प्रति शिक्षक एक हजार रुपये वेतन से देने को कहा। मना करने पर वेतन रोकने की धमकी दी और कहा कि तुम इतने काले क्यों हो। डीएम ने समाज कल्याण अधिकारी को जांच कर आख्या देने को कहा है। समाज कल्याण अधिकारी शिल्पी सिंह ने बताया कि दोनों शिक्षकों से घटना की लिखित आख्या मांगी है। उपनिदेशक से उनका पक्ष जानने के लिए पत्र भेजा है। उधर डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि स्कूल के शिक्षकों ने उपनिदेशक द्वारा काला कहने की शिकायत की थी। जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:जासूसी में अरेस्ट तुफैल 600 पाक नंबरों के संपर्क में था, शेयर करता था इनपुट
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |