कानपुर देहात में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत
Unnao News - कानपुर देहात में एक तेज रफ्तार कन्टेनर ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। दोनों को मेडिकल कालेज पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों में शिव शंकर और...
कानपुर देहात,संवाददाता। कानपुर-औरैया हाईवे पर अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के सहजादपुर के पास तेज रफ्तार कन्टेनर ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना देकर दोनों को मेडिकल कालेज भेजा। वहां मौजूद डॉक्टर ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। इससे वहां कोहराम मच गया। अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के बरौला गांव निवासी पचपन साल के शिव शंकर बारा में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। देर रात वह अपने रिश्तेदार चालीस साल के रज्जन लाल के साथ वापस घर आ रहे थे।
कानपुर- औरेया हाई-वे पर सहजादपुर के पास तेज रफ्तार कन्टेनर ट्रक की चपेट में आकर दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि उसकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना देकर दोनों को नाजुक हालत में मेडिकल कालेज अकबरपुर भेजा। वहां मौजद डॉ. जय वर्धन ने जांच के बाद उनको मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर पर मेडिकल कालेज पहुंचे परिजनों को उनकी मौत की जानकारी हुई तो कोहराम मच गया। पति की मौत से शिव शंकर की पत्नी कमला बदहवास हो गई। जबकि पुत्र जगदीश व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। अकबरपुर कोतवाल सतीश कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना के बाद फरार ट्रक चालक का पता कराया जा रहा है। परिजनों की तहरीर मिलने व पोस्टमार्टम कराने के बाद अग्रिम कार्रवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।