बालू लदे ट्रैक्टर को अंचलाधिकारी ने किया जब्त
पोडै़याहाट के चामुडीह में अंचलाधिकारी ऋषि राज ने अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़कर थाना को सौंपा। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई ठाकुरनहान से लौटते समय की गई। थाना क्षेत्र में अवैध बालू, कोयला और लकड़ी...

पोडै़याहाट। थाना क्षेत्र के चामुडीह स्थित निर्माधीन फोरलेन सड़क से अंचलाधिकारी ऋषि राज ने बालू लदा एक ट्रैक्टर को पड़कर थाना को सौंप है।इस संबंध में उन्होंने कहा कि विभागीय कार्य को संपन्न कर ठाकुरनहान से आ रहे थे।इस दौरान चामुडीह समीप सड़क पर दिन में ही खुले आम अवैध बालू लदा ट्रैक्टर ले जाया जा रहा था। इसके बाद कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि इस बात की जानकारी जिला वरीय पदाधिकारी को दे दी गई है।जानकारी हो की थाना क्षेत्र में अवैध बालू कोयला,लकड़ी कारोबार का सिलसिला चलते आ रहा है। और माफियाओं का मनोबल दिन प्रतिदिन बढते हुए प्रतीत हो रहा है।
थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि बालू लदा ट्रैक्टर को आंचल प्रशासन की ओर से दिया गया है।लिखित शिकायत के बाद मामला दर्ज किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।