अब प्रतिदिन बन सकेगा 100 लोगों का पासपोर्ट
मुजफ्फरपुर प्रधान डाकघर स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र की क्षमता बढ़ाकर अब प्रतिदिन 100 आवेदकों का पासपोर्ट बनाया जाएगा। इससे पहले की बैकलॉग समस्या समाप्त होगी और नए आवेदकों का पासपोर्ट जल्द बनेगा। जिले...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मुजफ्फरपुर प्रधान डाकघर स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र की क्षमता में बढ़ोतरी हुई है। अब यहां से प्रतिदिन एक सौ आवेदकों का पासपोर्ट बनाया जा सकेगा। नये आवेदकों का पासपोर्ट जल्द बनेगा। साथ ही प्रतीक्षा सूची में शामिल लोगों को भी जल्द ही पासपोर्ट मिल जाएगा। इससे बैकलॉग की समस्या समाप्त हो जाएगी। मुजफ्फरपुर डाक प्रमंडल के प्रवर डाक अधीक्षक शंभू राय ने बताया कि एक साल में यह तीसरा मौका है, जब प्रधान डाकघर के पासपोर्ट सेवा केंद्र की क्षमता का विस्तार हुआ है। गत साल अगस्त महीने में इसकी क्षमता को 50 से बढ़ाकर 70 किया गया था।
कर्मियों की बेहतर कार्य क्षमता को देखते हुए नवंबर में इसे बढ़ाकर 75 कर दिया गया था। अब अगले महीने से फिर बढ़ी क्षमता के साथ केंद्र पर पासपोर्ट बनने लगेगा। इसके अलावा सरैया के बखरा पासपोर्ट सेवा केंद्र की क्षमता प्रतिदिन 45 पासपोर्ट की है। इस तरह जिले में अब प्रतिदिन 145 आवेदकों का पासपोर्ट बनाया जा सकेगा। पहले जिले में हर साल 22,500 पासपोर्ट बनाए जाते थे। इसकी संख्या अब बढ़कर 30,000 से अधिक हो जाएगी। राय ने बताया कि पासपोर्ट सेवा केंद्र की बढ़ी क्षमता को देखते हुए मानव संसाधन में भी इजाफा किया गया है। अब प्रधान डाकघर में नार्म के अनुसार पासपोर्ट बनाने के लिए तीन लोगों को प्रतिनियुक्त किया जाएगा। नागरिक उड्डयन मंत्रालय और विदेश विभाग द्वारा हर 40 आवेदन का निपटारा करने के लिए एक कर्मी की प्रतिनियुक्ति का प्रावधान किया गया है। कर्मचारियों की दक्षता के अलावा पासपोर्ट बनाने के लिए इंस्टॉल किए गए नये सॉफ्टवेयर से भी आवेदनों के जल्द निस्पादन में मदद मिल रही है। पुराने सॉफ्टवेयर में ज्यादा समय लगता था। जबकि नये सॉफ्टवेयर में डिजिटाइज्ड तरीके से काम होने के कारण आवेदन का सत्यापन से लेकर अन्य कार्य पूरे हो जाते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।