50MP पेरिस्कोप कैमरा, चमकदार Eye Care डिस्प्ले के साथ तहलका मचाने आ रहा Vivo का नया मिड-रेंज फोन
वीवो का नया पावरफुल फोन Vivo T4 Ultra अल्ट्रा जल्द भारत में लॉन्च होने वाला है। यह मिड-रेंज फोन प्रीमियम फीचर्स के साथ आएगा। जिसमें 50MP पेरिस्कोप लेंस और 5000 निट्स ब्राइटनेस होगी।
वीवो अपनी T सीरीज के तहत एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। यह फोन Vivo T4 Ultra होगा। इस स्मार्टफोन को सर्टिफिकेशन साइट्स पर देखा गया है। यह फोन वीवो T3 अल्ट्रा का सक्सेसर होगा। डिजिट की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह फोन मिड-रेंज सेगमेंट में प्रीमियम फीचर्स जैसे ट्रिपल कैमरा सेटअप और पेरिस्कोप लेंस के साथ आएगा। लॉन्च तारीख और कीमत की अभी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन यह अगले महीने भारत में लॉन्च हो सकता है। आइए इसके फीचर्स पर संभावित कीमत पर नजर डालें।

Vivo T4 Ultra की लॉन्च डेट और कीमत
वीवो T4 अल्ट्रा की लॉन्च तारीख की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन लीक के अनुसार, यह अगले महीने भारत में लॉन्च हो सकता है। इसकी अनुमानित कीमत 34,000 रुपये के आसपास हो सकती है, जो T3 अल्ट्रा (31,999 रुपये से शुरू) से थोड़ी अधिक है।
Vivo T4 Ultra के फीचर्स (लीक)
कैमरा: वीवो T4 अल्ट्रा में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जो इसे T3 अल्ट्रा से अलग बनाता है। T3 अल्ट्रा में 50MP Sony IMX921 प्राइमरी कैमरा (OIS के साथ) और 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस था, लेकिन T4 अल्ट्रा में 50MP Sony IMX921 प्राइमरी सेंसर, 50MP 3x पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस, 10x टेलीफोटो मैक्रो लेंस, 8MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर होगा। पेरिस्कोप लेंस मिड-रेंज फोन में काफी कम देखने को मिलता है।
डिस्प्ले: वीवो T4 अल्ट्रा में 6.67-इंच (16.94 सेमी) क्वाड-कर्व्ड pOLED डिस्प्ले होगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 5,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस प्रदान करेगा। इसके साथ ही, डिस्प्ले में Eye Care सर्टिफिकेशन भी होगा, जो ब्लू लाइट और स्क्रीन फ्लिकर को कम करके आंखों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा।
परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर: वीवो T4 अल्ट्रा में मीडियाटेक डायमेंसिटी 9300 प्लस चिपसेट होने की उम्मीद है, जो शक्तिशाली परफॉर्मेंस देगा। यह 8GB रैम और FunTouchOS 15 (एंड्रॉयड 15 आधारित) के साथ आएगा। यह कॉन्फिगरेशन गेमिंग, मल्टीटास्किंग के लिए उपयुक्त है। हालांकि बैटरी और चार्जिंग की जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है, लेकिन T3 अल्ट्रा की तरह 5,000mAh बैटरी और 44W या 66W फास्ट चार्जिंग की संभावना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।