भारत के 5 ऐसे शहर, जहां घूमने के लिए खाली पेट जाना चाहिए, ये है वजह
अगर आप ट्रैवलिंग का शौक रखते हैं और दिल से बेहद फूडी हैं तो आपको भारत के इन 5 शहरों को देखने के साथ ट्रैवलिंग का मजा लेने के लिए खाली पेट ही पहुंचना चाहिए।

भारत देश के हर शहर का अपना एक अनूठा स्वाद और पहचान है। अगर आप ट्रैवलिंग का शौक रखते हैं और दिल से बेहद फूडी हैं तो आपको भारत के इन 5 शहरों को देखने के लिए खाली पेट ही पहुंचना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां पहुंचाने के बाद आप यहां के लजीज व्यंजनों का मजा लिए बिना वापस लौट नहीं पाएंगे।
अमृतसर
जो लोग पंजाबी फूड खाने के शौकीन हैं, उन्हें अमृतसर बेहद रास आने वाला है। यहां के छोले-कुलचे, अमृतसरी मछली, और मलाई लस्सी आपके मुंह में पानी भर सकती है। स्वर्ण मंदिर के पास के ढाबों में परोसी जाने वाली दाल और लंगर का खाना भी आपके ट्रैवलिंग के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएगा।
दिल्ली का चांदनी चौक
अगर आप पहली बार दिल्ली घूमने आए हैं तो यहां के चांदनी चौक जाना बिल्कुल ना भूलें। खाने के शौकीनों के लिए यह जगह स्वर्ग है। पराठे वाली गली के पराठे, गोल गप्पे, और दही भल्ले आपको बार-बार यहां खींच लाएंगे। पुरानी दिल्ली की बिरयानी और कबाब का स्वाद आपको लंबे समय तक याद रहने वाला है।
लखनऊ
अवधी भोजन पसंद करने वाले लोगों को लखनऊ के मशहूर गलौटी कबाब, तंदूरी मुर्ग, और बिरयानी बेहद पसंद आते हैं। टुंडे कबाबी और इदरीस की बिरयानी हर खाने के शौकीन को जरूर ट्राई करनी चाहिए। बात अगर मिठाइयों की करें तो यहां का मलाई पान और शाही टुकड़ा भी टेस्ट किया जा सकता है।
कोलकाता
बंगाली संस्कृति ओढ़े हुए कोलकाता का खाना कोशा मांगशो, शोरशे और मिष्टी दोई आपके स्वाद को नेक्स्ट लेवल पर ले सकते हैं। यहां फ्लूरीज की पेस्ट्री और पार्क स्ट्रीट के रोल्स भी काफी मशहूर हैं।
हैदराबाद
नवाबों का शहर हैदराबाद अपनी बिरयानी और हलीम के लिए बेहद फेमस है। चारमिनार के पास के स्ट्रीट फूड स्टॉल्स पर कबाब, पाया, और मिठाइयां जैसे कूबानी का मीठा आपको बेहद लुभाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।