इटावा में ट्रक में कार टकराने से महिला सहित तीन घायल
Etawah-auraiya News - आगरा- कानपुर नेशनल हाईवे पर मानिकपुर मोड़ के पास श्रद्धालुओं की कार ट्रक से आगरा- कानपुर नेशनल हाईवे पर मानिकपुर मोड़ के पास श्रद्धालुओं की कार ट्रक से

आगरा- कानपुर नेशनल हाईवे पर मानिकपुर मोड़ के पास श्रद्धालुओं की कार ट्रक से टकरा गई, हादसे में महिलाओं सहित तीन लोग घायल हो गए। कानपुर में केशवपुरम के रहने वाले सुशील कुमार उपाध्याय अपनी पत्नी वंदना उपाध्याय व मुंबई की रहने वाली सास मंजू दुबे पत्नी घनश्याम दुबे और तीन बच्चों सहित छह लोगों के साथ कार से मथुरा वृंदावन दर्शन करने के बाद घर जा रहे थे। गुरुवार की सुबह मानिकपुर मोड़ के पास पर खड़े ट्रक में तेज रफ्तार कार की टक्कर हो गई । टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार क्षतग्रिस्त हो गई और उसमें बैठे तीन लोग जख्मी हो गए।
हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर वाहन को लेकर मौके से भाग गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।