एनपीयू में ड्रॉप आउट हो रहे विद्यार्थियों पर किया गया विमर्श
मेदिनीनगर में नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय के कुलपति ने विद्यार्थियों के ड्रॉप आउट पर बैठक की। फर्स्ट ईयर में अधिकतर विद्यार्थी दूसरे कॉलेज में दाखिला लेने या शादी के कारण ड्रॉप आउट कर रहे हैं।...

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ दिनेश कुमार सिंह ने विश्वविद्यालय से ड्रॉप आउट हो रहे हैं विद्यार्थियों पर विमर्श के लिए आवश्यक बैठक की। बैठक में सभी अंगीभूत और सम्वत्ता प्राप्त कॉलेज के प्राचार्य, एनपीयू पीजी डिपार्टमेंट के सभी विभागाध्यक्ष, डीन आदि उपस्थित थे। कुलपति को अवगत कराया गया कि सबसे अधिक फर्स्ट ईयर में नामांकन लेने के बाद बच्चे ड्रॉप आउट कर रहे हैं। एनपीयू के पीआरओ डॉ विनीत दीक्षित ने कहा कि बैठक में प्राचार्य ने कहा कि फर्स्ट ईयर में जब विद्यार्थी दाखिला तो ले लेते हैं। परंतु दूसरे राज्यों के विश्वविद्यालय में या दूसरे राज्यों के वोकेशनल कॉलेज में दाखिला हो जाने के कारण ड्रॉप आउट हो जा रहा है।
छात्राओं के मामले में बात सामने आई की छात्राओं की शादी हो जाने के कारण भी लड़कियां ड्रॉप आउट कर जा रही हैं। एनपीयू के कॉलेज में शिक्षकों का नहीं होना भी विद्यार्थियों का ड्रॉप आउट होने का कारण बन रहा है। कुलपति ने विद्यार्थियों के ड्रॉप आउट रोकने के लिए कहा कि जिन अंगीभूत कॉलेज में जिस विषय में शिक्षकों का घोर अभाव है वैसे कॉलेज के प्राचार्य सूची उपलब्ध कराये, ताकि वैसे कॉलेज में रिटायर शिक्षक और कॉलेज के टॉपर विद्यार्थियों की सेवा ले जा सके। संबद्धता प्राप्त कॉलेजों के प्राचार्य को जिस विषय में शिक्षक नहीं है उन विषयों में शिक्षक रखने का निर्देश दिया। कुलपति ने स्पष्ट कहा कि विद्यार्थी ड्रॉप आउट नहीं हो इसके लिए सभी को मिलकर काम करना है। बैठक में एचपीयू के कुल सचिव डॉक्टर एसके मिश्रा, डीएसडब्ल्यू डॉक्टर एसके पांडेय समेत सभी कॉलेजों के प्राचार्य, सभी विभागाध्यक्ष आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।